Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hamirpur: 28 अगस्‍त को हमीरपुर का दौरा करेंगे CM सुक्‍खू, लोगों के साथ बाटेंगे दुख दर्द; जानिए पूरा प्‍लान

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 07:43 AM (IST)

    Hamirpur New मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू 28 अगस्‍त को आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री शिमला से हेलीकॉप्टर के माध्यम से कंज्याण हेलीपैड पर उतरेंगे और उसके बाद भोरंज विधानसभा क्षेत्र के चंदरूही खड्ड बाजार नगरोटा बधाणी समीरपुर उटपुर सुजानपुर पुल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सुजानपुर वार्ड नंबर आठ का दौरा करेंगे। लोगों के साथ अपना दुख दर्द बाटेंगे साथ में लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।

    Hero Image
    28 अगस्‍त को हमीरपुर का दौरा करेंगे CM सुक्‍खू

    हमीरपुर, जागरण संवाददाता: प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को हमीरपुर जिला के दौरे पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री 28 अगस्त को हमीरपुर जिला में आपदा के दौरान प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे और लोगों के साथ अपना दुख दर्द बाटेंगे साथ में लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात्रि ठहराव सुजानपुर विश्राम गृह में होगा

    मुख्यमंत्री शिमला से हेलीकॉप्टर के माध्यम से कंज्याण हेलीपैड पर उतरेंगे और उसके बाद भोरंज विधानसभा क्षेत्र के चंदरूही, खड्ड बाजार नगरोटा, बधाणी, समीरपुर, उटपुर, सुजानपुर पुल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सुजानपुर वार्ड नंबर आठ का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सुजानपुर विश्राम गृह में होगा।

    विभिन्न क्षेत्रों का करेंगे दौरा

    मुख्यमंत्री सुजानपुर के चौगान सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए नुकसान का भी जायजा लेंगे और प्रभावित लोगों के साथ मिलकर उनकी समस्याओं का निपटारा भी करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर उपयुक्त हेमराज बैरवा ने संबंधित सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं कि वह मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सतर्क रहे और उनके दौरे के दौरान उपस्थित रहे।

    कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री की करेंगे अगवानी

    भोरंज के विधायक सुरेश कुमार कंज्याण हेलीपैड पर मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट करेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ता वहां पर मुख्यमंत्री की अगवानी करेंगे। इस दौरान जिला प्रशासन के सभी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे और मुख्यमंत्री को प्रभावित क्षेत्र की स्थिति से भी अवगत करवाएंगे।

    जिला में भारी बारिश के चलते करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है जिसमें अधिकांश लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, कृषि विभाग वन विभाग सहित लोगों के घरों, गौशाला ऑन को भी नुकसान पहुंचा है।