Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hamirpur News: हमीरपुर में चार पार्कों का होगा सौंदर्यकरण, झूले और जिम की होगी सुविधा; 20 लाख रुपये होंगे खर्च

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 12:06 PM (IST)

    Hamirpur News हमीरपुर नगर निगम ने लोगों की मांगो पूरा कर दिया है। हमीरपुर शहर में 20 लाख रूपये की लागत से चार पार्क का सौंदर्यकरण किया जाएगा। इन पार्क ...और पढ़ें

    Hero Image
    हमीरपुर में चार पार्कों का होगा सौंदर्यकरण

    राज कुमार, हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर शहर में 20 लाख रूपये की लागत से चार पार्क का सौंदर्यकरण किया जाएगा। इन पार्कों में बच्चों के लिए झूले व एक पार्क में ओपन जिम भी स्थापित किया जाएगा। जिसके लिए नगर परिषद हमीरपुर ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही वार्ड नंबर 11,7,5 व 8 में सुंदर पार्क विकसित किए जाएंगे । जिनमें से वार्ड नंबर 5 में ओपन जिम भी स्थापित किया जाएगा। इन पार्कों के निर्माण के लिए 20 लाख रूपये की राशि खर्च होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्क में होंगी बच्चों व बुजिर्गों के लिए सुविधाएं

    बता दें की वार्डो में पार्क बनाने की लंबे समय से लोगों की मांग चली आ रही थी। वार्ड के लोगों व बच्चों की सुविधा के लिए नगर परिषद ने वार्डों में पार्क बनाने का कवायद शुरू कर दी है। वहीं इन पार्कों में चिन्हित स्थानों पर बच्चों के लिए झूले भी लगाए जाएंगे । जिससे बच्चों को पार्कों में खेलने और बुजुर्ग लोगों को व्यायाम करने के लिए सुविधा मिलेगी।

    लंबे समय चली आ रही थी लोगों की मांग

    हमीरपुर शहर में पार्कों की कमी लंबे समय से थी। पिछले कई वर्षो से बच्चों को खेलने व शहर के लोगों को घूमने के लिए परेशान होना पड़ रहा था। लेकिन अब नगर परिषद ने लोगों की मांग पर वार्डो में पार्क व ओपन जिम जल्द स्थापित करने जा रहे हैं, जिससे अब बच्चो को पार्कों में खेलने , बुर्जुगों को सैर करने व युवाओं को कसरत करने के लिए सुविधा मिलेंगी।

    10-10 पौधे हर वार्ड को देगी नगर परिषद

    बरसात शुरू होते ही नगर परिषद हमीरपुर ने शहर के 12 वार्डो में 10-10 पौधे देगी। वार्ड के सभी पार्षद अपने अपने वार्डो में फलदार पौधे व अन्य पौधे लगाएंगे। जिससे वार्ड को भी सुंदर और हरा भरा बनाया जाएगा और पर्यावरण को भी बचाया जाएगा। वार्ड के लोगों को स्वच्छ ऑक्सीजन मिल सके।

    क्या कहते है नगर परिषद के अध्यक्ष

    नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने कहा कि 20 लाख रूपये के बजट से नगर परिषद के 4 स्थानों पर पार्क स्थापित किए जाएंगे । वार्ड नंबर 11,7,5 व 8 में चिन्हित स्थानों पर झूले व वार्ड नंबर 5 में एक ओपन जिम भी स्थापित किया जाएगा । जिससे वार्ड के लोगों को पार्कों में घूमे , बच्चों को खेलने व बुजुर्गों को व्यायाम करने के लिए सुविधा मिलेगी। बरसात शुरू होते ही नगर परिषद के 12 वार्डो में पौधों का वितरण भी किया जाएगा जिसमें हर बार को 10-10 फलदार व अन्य किस्म के पौधे दिए जाएंगे।