Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- स्वयंसेवक के जीवन में व्रत, संकल्प और प्रतिज्ञा का अपना महत्व

    By ranbir thakurEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Thu, 15 Jun 2023 09:40 PM (IST)

    Hamirpur RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- देश के हर गांव तक स्वयंसेवक संघ की शाखाएं लगाकर समाज को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। स्वयंस ...और पढ़ें

    Hero Image
    RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- हर गांव तक स्वयंसेवक संघ की शाखाएं अहम : जागरण

    हमीरपुर, जागरण संवाददाता: देश के हर गांव तक स्वयंसेवक संघ की शाखाएं लगाकर समाज को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। स्वयंसेवक के जीवन में व्रत, संकल्प और प्रतिज्ञा का अपना महत्व है। प्रतिज्ञा में ईश्वर के सर्वशक्तिमान स्वरूप का स्मरण करते हैं और आजन्म तन-मन-धन पूर्वक संघ का स्वयंसेवक बने रहने का प्रण लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूजनीय सरसंघचालक डा. मोहन भागवत ने वीरवार को हमीरपुर के टिप्पर स्थित ठाकुर राम सिंह स्मृति न्यास परिसर में जारी संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष के शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कही। डा. माेहन भावत ने अभ्यास वर्ग कार्यक्रम में दूसरे दिन संघस्थान पर सरसंघचालक प्रणाम लिया और स्वयंसेवकों द्वारा प्रदक्षिणा संचलन में भाग लिया।

    पांच राज्यों के 259 स्वयंसेवक शिक्षार्थियों के साथ  की बैठक

    सरसंघचालक डा. मोहन भागवत ने विभिन्न प्रांतों से पांच राज्यों से 259 स्वयंसेवक शिक्षार्थियों के साथ बैठक की। उन्होंने शिक्षार्थियों का कुशलक्षेम और वर्ग में उनके आने का उद्देश्य पूछा। सायंकालीन सत्र में उन्होंने संघ की प्रतिज्ञा पर शिक्षार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने स्वयंसेवक के जीवन में व्रत, संकल्प और प्रतिज्ञा का महत्व बताया और उन्होंने स्वयंसेवकों को समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाने का प्रण भी दिया।

    प्रतिज्ञा में ईश्वर के सर्वशक्तिमान स्वरूप का करते हैं स्मरण

    इस दौरान उन्होंने सवयंसेवकों से कहा कि प्रतिज्ञा में ईश्वर के सर्वशक्तिमान स्वरूप का स्मरण करते हैं और आजन्म तन-मन-धन पूर्वक संघ का स्वयंसेवक बने रहने का प्रण लेते हैं। डा. मोहन भागवत ने अपने पूर्वजों का स्मरण कर उनके द्वारा हमें दिखाए गए सदमार्ग पर चलने का भी विश्वास दिलाते हुए कहा कि यही सीख देश में सुंदर समाज निर्माण करने में युवा पीढ़ी को भी आगे ले जाने में सहायक होगी।

    सरसंघचालक डा. मोहन भागवत के प्रतिज्ञा पर दिए गए मार्गदर्शन को शिक्षार्थियों ने पूर्ण मनोयोग से आत्मसात किया। डा. मोहन भागवत अपने हिमाचल प्रांत में प्रवास के तीसरे दिन शिक्षार्थियों की जिज्ञासाओं के समाधान करने के लिए एक सत्र को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वे कल सायं संघ शिक्षा वर्ग से आगे के लिए प्रस्थान करेंगे।

    वर्ग कार्यवाह एवं सर प्रांत कार्यवाह डा. चंद्र प्रकाश ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूजनीय सरसंघचालक डा. मोहन भागवत ने शिक्षार्थियों को अपने प्रवास के दूसरे दिन उनकी हर गतिविधि में भाग लिया और उन्हें समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और समाज को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया हर समाज को जागरूक करने पर बल दिया हैं । उन्होंने बताया कि डा. मोहन भागवत प्रवास के दूसरे दिन भर शिक्षार्थियों से मिलते रहे और उनके मनोबल को बढ़ाने में डटे रहे।