Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM सुक्खू की अगुवाई में चिट्टे के विरुद्ध सड़क पर उतरे 10 हजार लोग, हमीरपुर को चिट्टा मुक्त बनाने का संकल्प; ...सख्त एक्शन होगा

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Tue, 16 Dec 2025 12:45 PM (IST)

    CM Sukhu, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व में 10 हजार लोग चिट्टे के खिलाफ सड़क पर उतरे। इस रैली का उद्देश्य हमीरपुर जिले को ...और पढ़ें

    Hero Image

    हमीरपुर में चिट्टे के विरुद्ध वाकाथान में शामिल मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुकखू। जागरण

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू की अगुवाई में चिट्टे के विरुद्ध दौड़ लगाई गई। चिट्टा विरोधी जंग को जनआंदोलन का रूप देने के लिए हर जिले में मेगा वाकाथान आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में हमीरपुर में चिट्टा विरोधी मेगा वाकाथान हुई, जिसे मुख्यमंत्री ने शुरू किया।

    इस दौरान 10 हजार से अधिक लोगों ने पदयात्रा कर हमीरपुर जिला को चिट्टा मुक्त बनाने का संकल्प लिया और नशा न करने का संदेश दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह रहा वाकाथान का रूट

    मेगा वाकाथान शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान हमीरपुर से शुरू हुई और शहर के मार्गों से गुजरते हुए पुलिस मैदान दोसड़का में इसका समापन हुआ। 

    सीएम का एकजुट होकर लड़ने का आह्वान

    मुख्यमंत्री ने चिट्टा जैसे घातक नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया और प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियानों की जानकारी साझा की।

    हर वर्ग जुटा

    मेगा वाकाथान में हमीरपुर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, आम नागरिक तथा बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। वाकाथान के माध्यम से लोग नशे के खिलाफ जागरूक होकर इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए लामबंद हुए।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल के शिक्षक प्रशिक्षण के लिए जाएंगे कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, सिंगापुर व कंबोडिया के बाद अब इंग्लैड का एक्सपोजर विजिट 

    यह भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस के जिला अध्यक्षों पर दिल्ली में आज मंथन, ...तो नए चेहरों पर लगेगी मुहर; क्या है पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट?