Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Himachal News: प्रोजेक्टों से प्रदेश को रॉयल्टी नहीं मिली तो करेंगे अधिग्रहण, पत्रकार से बातचीत में बोले CM सुक्खू

    By Manoj Kumar Sharma Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sun, 21 Jan 2024 02:00 AM (IST)

    पिछली भाजपा सरकार ने जल विद्युत परियोजनाओं में राज्य के हितों को बेचा जबकि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश के हितों की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि लुहरी धौलासिद्ध तथा सुन्नी जल विद्युत परियोजनाओं में अगर हिमाचल को रॉयल्टी नहीं मिली तो इन परियोजनाओं का अधिग्रहण किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों से बातचीत में की।

    Hero Image
    पत्रकार से बातचीत के दौरान बोले सीएम सुक्खू (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने जल विद्युत परियोजनाओं में राज्य के हितों को बेचा, जबकि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश के हितों की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि लुहरी, धौलासिद्ध तथा सुन्नी जल विद्युत परियोजनाओं में अगर हिमाचल को रॉयल्टी नहीं मिली तो इन परियोजनाओं का अधिग्रहण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार से इस मामले पर जल्द फैसले का आग्रह किया गया है लेकिन हिमाचल के भाजपा नेता इसमें बाधा डाल रहे हैं। भाजपा नेता बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) से मिलने वाले 4300 करोड़ रुपये में भी बाधा डाल रहे हैं। वर्तमान सरकार आमजन की सरकार है तथा लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए पुराने कानूनों को बदला जा रहा है।

    पत्रकारों से बातचीत में बोले सुक्खू

    हमीरपुर जिले के भोरंज क्षेत्र के कंज्याण में शनिवार को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में सुक्खू ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार है। परिस्थितियों के अनुसार ही लोकसभा चुनाव में मुद्दों को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी।

    उन्होंने कहा कि भाजपा के तीनों सांसदों ने प्रदेश हित की अनदेखी की और सरकार की ओर से पेश किए गए 10,000 करोड़ रुपये के वित्तीय नुकसान की राहत राशि जारी करने में भी अड़ंगा डाला जा रहा है। सांसदों को आपदा प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा होने की आवश्यकता है लेकिन वे इसमें पूरी तरह से लोगों के हितों के विरुद्ध काम कर रहे हैं और उन्होंने जनता से धोखा किया हैं।

    ये भी पढ़ें- बिजली कटिया लगाने वालों की खैर नहीं, यूपी के 19 जिलों में जारी हुआ नया फरमान

    भोरंज कॉलेज में एमए की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा

    उन्होंने भोरंज विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान जाहू में उप-तहसील, लदरौर में पुलिस चौकी, भरेड़ी में स्पोटर्स हॉस्टल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समीरपुर में विज्ञान व वाणिज्य विषय की कक्षाएं शुरू करने, कंज्याण में जल शक्ति विभाग का सब-डिविजन व भोरंज कॉलेज में एमए हिंदी की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की।

    उन्होंने कहा कि 50 करोड़ रुपये से कराह में प्रदेश का पहला राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल बनेगा। कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमीरपुर में पहला अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने भोरंज विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन भी किए।

    ये भी पढ़ें- हिंदुत्व की राह पर आम आदमी पार्टी, प्राण प्रतिष्ठा से बड़ा कनेक्शन, सुंदरकांड पाठ के बाद करेगी ये काम