Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदुत्व की राह पर आम आदमी पार्टी, प्राण प्रतिष्ठा से बड़ा कनेक्शन, सुंदरकांड पाठ के बाद करेगी ये काम

    Updated: Sat, 20 Jan 2024 11:37 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी (आप) भी हिंदुत्व की राह पर तेजी से चल पड़ी है। दिल्ली में हर महीने पहले मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ शुरू करने के बाद अब भगवान श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को भी देशभर में धूमधाम से मनाएगी। ऐसे में उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में इस दिन कार्यकर्ता हवन भगवान श्रीराम की महाआरती करेंगे और श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटेंगे।

    Hero Image
    आप सभी जिलों में करेगी हवन व भगवान श्रीराम की महाआरती।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राममय हो रहे माहौल के बीच आम आदमी पार्टी (आप) भी हिंदुत्व की राह पर तेजी से चल पड़ी है। दिल्ली में हर महीने पहले मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ शुरू करने के बाद अब भगवान श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को भी देशभर में धूमधाम से मनाएगी। ऐसे में उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में इस दिन कार्यकर्ता हवन, भगवान श्रीराम की महाआरती करेंगे और श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभाजीत ने की महत्वपूर्ण बैठक

    आप के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को सभी जिला अध्यक्षों के साथ सोमवार को होने वाले इस आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। 

    जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए गए कि वह जिलों में मंदिरों या फिर पार्टी कार्यालय पर ही इस कार्यक्रम का आयोजन करें। अधिक से अधिक लोगों को इसमें आमंत्रित करें। मोहल्ला कमेटियों के माध्यम से आमंत्रण कार्ड का वितरण करें और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार करें। राजधानी में प्रदेश कार्यालय में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी की जा रही है। 

    सभाजीत सिंह कहते हैं कि भगवान श्रीराम सभी के आराध्य हैं और उनके विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह को धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगे दिल्ली की तरह ही प्रत्येक महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ शुरू किए जाने की भी तैयारी है। 

    जल्द केंद्रीय नेतृत्व से इसके लिए विस्तृत मार्गदर्शन मिलने के बाद कार्यक्रम तय किया जाएगा। दिल्ली में आप की सरकार बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थयात्रा करा रही है। अब तक 82 हजार बुजुर्ग रामेश्वरम, द्वारकाधीश, हरिद्वार, ऋषिकेश और अयोध्या आदि की यात्रा कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Bijli Bill : बिजली कटिया लगाने वालों की खैर नहीं, यूपी के 19 जिलों में जारी हुआ नया फरमान

    यह भी पढ़ें: UP News: ई-रिक्शा के साथ पकड़ा गया चोरी का मास्टरमाइंड, एजेंसी में दीवार में नकबजनी करके लूटा था माल