Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hamirpur News: लोकसभा चुनावों के साथ अब दो हलकों में होंगे विधानसभा उपचुनाव, अयोग्यता के बाद बदल गए राजनीतिक समीकरण

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 08:41 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) की तारीखों का एलान कर दिया गया है। इसके साथ ही हमीरपुर जिला के दो हलकों सुजानपुर और बड़सर विधानसभा (Assembly Election in himachal Pradesh) में उपचुनाव होगी। कांग्रेस के राजेंद्र राणा व भाजपा के प्रत्याशी कैप्टन रणजीत सिंह के बीच कांटे का मुकाबला हुआ था। राजेंद्र राणा बहुत कम मतों के अंतर से जीते थे।

    Hero Image
    लोकसभा चुनावों के साथ अब दो हलकों में होंगे विधानसभा उपचुनाव।

    रणवीर ठाकुर, हमीरपुर। लोकसभा चुनावों के साथ हमीरपुर जिला के दो हल्कों सुजानपुर व बड़सर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की रणभेरी बज चुकी हैं। विधायक राजेंद्र राणा व विधायक इंद्र दत्त लखनपाल को विधानसभा से अयोग्य ठहरने के बाद दोनों विधानसभा क्षेत्रों राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह का जिला होने के कारण अब यह उपचुनाव काफी रोचक भूमिका दिख रहा हैं । सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र व बड़सर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की तस्वीर अब बदल गई हैं। अब कांग्रेस के बागी दो पूर्व विधायकों राजेंद्र राणा व इंद्र दत्त लखनपाल की स्थिति के चर्चे सोशल मीडिया में काफी होने लगे हैं।

    भाजपा के कैंप्टन रणजीत सिंह ने हासिल किए थे 27280 वोट

    भाजपा के कब्जे में चल रहे दोनों बागियों को पहले तो अब टिकट की आस हैं तो फिर कांग्रेस पार्टी संगठन दोनों सीटों को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी और यहां चुनाव की घोषणा होती प्रत्याशियों तलाश शुरू हो गई हैं । सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल की अच्छी खासी पकड़ रही हैं तथा उन्होंने अपने स्थान पर कैप्टन रणजीत सिंह को टिकट दिलाकर राजेंद्र राणा को सोचने के लिए मजबूर कर दिया था। कांग्रेस के राजेंद्र राणा व भाजपा के प्रत्याशी कैप्टन रणजीत सिंह के बीच कांटे का मुकाबला हुआ था और राजेंद्र राणा बहुत कम मतों के अंतर से जीते थे।

    ये भी पढ़ें: Himachal By-Election 2024: खाली हुई छह सीटों पर इस दिन होगा मतदान, चार जून को आएगा परिणाम; चुनाव आयोग ने किया एलान

    भाजपा की माया शर्मा ने मिले थे 16501 मत

    कांग्रेस के राजेंद्र राणा ने 27679 मत हासिल किए थे। भाजपा के कैंप्टन रणजीत सिंह ने 27280 वोट हासिल किए थे। दूसरी ओर बड़सर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के इंद्र दत्त लखनपाल व भाजपा की माया शर्मा के बीच हुआ था मुकाबला जिसमें आजाद प्रत्याशी संजीव शर्मा ने अच्छे मत हासिल करके दोनों पार्टी प्रत्याशियों को कड़ी चुनौती दी थी। कांग्रेस के इंद्र दत्त लखनपाल ने 30293 मत हासिल किए थे। भाजपा की माया शर्मा ने लिए थे 16501 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही थी और आजाद प्रत्याशी संजीव कुमार ने 15292 वोट हासिल किए थे।

    अब बड़सर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस को प्रत्याशियों की तलाश हैं तो दोनों बागियों राजेंद्र राणा व इंद्र दत्त लखनपाल के घर के बाहर सीआरपीएफ को लेकर लोगों तरह-तरह की बातें देखने व सुनने को मिल रही है तथा इस तरह से पहली बार हुए राजनीतिक घटनाक्रम की निंदा करते साफ दिख रहे हैं । अब सुजानपुर व बड़सर विधानसभा के मतदाताओं की नजर कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों पर टिकी हैं ।

    ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'हिमाचल में गिरेगी कांग्रेस सरकार, सत्ता में आएगी BJP'; चुनाव की तारीखों के एलान पर बोले जयराम