Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: 'हिमाचल में गिरेगी कांग्रेस सरकार, सत्ता में आएगी BJP'; चुनाव की तारीखों के एलान पर बोले जयराम

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 06:07 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो गया है। हिमाचल में सातवें चरण में मतदान होंगे। इसी बीच बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने हिमाचल सरकार पर वार किया है। उन्‍होंने कहा कि इस बार के मतदान बेहद खास होंगे। हिमाचल में कांग्रेस की सरकार गिराकर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आएगी। हिमाचल में इस बार बीजेपी सरकार बनना तय है।

    Hero Image
    चुनाव की तारीखों के एलान पर बोले जयराम (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्‍क, शिमला। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग की तरफ से आज चुनावों की तारीखों की घोषणा की गई है। सीईसी राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के जरिए इसका एलान किया। 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में चुनाव होंगे। वहीं हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण में मतदान होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में बीजेपी का आना तय: जयराम ठाकुर

    2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान पर हिमाचल प्रदेश के विपक्षी नेता जयराम ठाकुर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा कि इस शेड्यूल में हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होगा।

    हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार आएगी। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि हमें एक और मौका मिला है इसलिए हम इसे जाने नहीं दे सकते हैं। हम उपचुनाव जीतेंगे और कांग्रेस सरकार गिर जाएगी।

    सातवें चरण में होगा मतदान

    वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चार संसदीय सीटों पर मतदान का एलान किया है। प्रदेश में एक ही चरण में वोटिंग होगी। सीईसी राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस बताया कि इस बार साढ़े 97 लाख वोटर हैं। वहीं लगभग 10 लाख मतदान केंद्र भी बनवाए गए हैं।   

    यह भी पढ़ें: Himachal Lok Sabha Election 2024 Dates: हिमाचल में लोकसभा चुनाव की तारीख का एलान, सातवें चरण में होगा मतदान; पढ़ें सभी अपडेट

    यह भी पढ़ें: Himachal By-Election 2024: खाली हुई छह सीटों पर इस दिन होगा मतदान, चार जून को आएगा परिणाम; चुनाव आयोग ने किया एलान