Lok Sabha Election 2024: 'हिमाचल में गिरेगी कांग्रेस सरकार, सत्ता में आएगी BJP'; चुनाव की तारीखों के एलान पर बोले जयराम
Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो गया है। हिमाचल में सातवें चरण में मतदान होंगे। इसी बीच बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने हिमाचल सरकार पर वार किया है। उन्होंने कहा कि इस बार के मतदान बेहद खास होंगे। हिमाचल में कांग्रेस की सरकार गिराकर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आएगी। हिमाचल में इस बार बीजेपी सरकार बनना तय है।

डिजिटल डेस्क, शिमला। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग की तरफ से आज चुनावों की तारीखों की घोषणा की गई है। सीईसी राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसका एलान किया। 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में चुनाव होंगे। वहीं हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण में मतदान होंगे।
हिमाचल में बीजेपी का आना तय: जयराम ठाकुर
2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान पर हिमाचल प्रदेश के विपक्षी नेता जयराम ठाकुर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस शेड्यूल में हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होगा।
#WATCH On the announcement of 2024 Lok Sabha election dates, Himachal Pradesh's LoP and BJP leader Jairam Thakur says, " In this schedule, there will be a change of power in Himachal Pradesh. BJP will come to power in Himachal Pradesh as well...we have got another chance so we… pic.twitter.com/0E0H9AFnjm
— ANI (@ANI) March 16, 2024
हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार आएगी। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि हमें एक और मौका मिला है इसलिए हम इसे जाने नहीं दे सकते हैं। हम उपचुनाव जीतेंगे और कांग्रेस सरकार गिर जाएगी।
सातवें चरण में होगा मतदान
वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चार संसदीय सीटों पर मतदान का एलान किया है। प्रदेश में एक ही चरण में वोटिंग होगी। सीईसी राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि इस बार साढ़े 97 लाख वोटर हैं। वहीं लगभग 10 लाख मतदान केंद्र भी बनवाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।