Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fire in Dharamshala: टीकावणी में वाहनों को लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान; मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम

    Updated: Sun, 14 Apr 2024 03:41 PM (IST)

    Fire in Dharamshala धर्मशाला के टीकावणी में वाहनों में आग लग गई। आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। अग्निशमन केंद्र धर्मशाला से प्राप्त जानकारी के अनुसार योल टीकावणी में अल सुबह पौने तीन बजे विभागीय अधिकारियों को सूचना प्राप्त हुई कि यहां पर वाहनों को आग लगी है। ये सूचना वहीं पार्क वाहन में सोए एक चालक ने दी।

    Hero Image
    टीकावणी में वाहनों को लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला। Fire in Dharamshala: फायर सीजन शुरू होते ही अग्निकांड की घटनाओं की भी शुरूआत हो गई है। अग्निकांड धर्मशाला के नजदीक योल के टीकावणी का है। जहां एक निजी नर्सिंग कॉलेज के साथ पार्क चार वाहन अग्निकांड की भेंट चढ़ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि यहां एक वाहन चालक की होशियारी से करोड़ों रुपये की संपत्ति दमकल विभाग के कर्मचारी बचाने में सफल रहे हैं। पुलिस व फोरेंसिंक डिपार्टमेंट ने साक्ष्य जुटाए हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

    मौके पर पहुंची दमकल विभाग टीम

    अग्निशमन केंद्र धर्मशाला से प्राप्त जानकारी के अनुसार योल टीकावणी में अल सुबह पौने तीन बजे विभागीय अधिकारियों को सूचना प्राप्त हुई कि यहां पर वाहनों को आग लगी है। ये सूचना वहीं पार्क वाहन में सोए एक चालक ने दी। इसके बाद दमकल विभाग की टीम अग्निशमन वाहन के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई।

    यह भी पढ़ें: Moga Accident News: ड्यूटी पर जा रहे पंजाब पुलिस के जवान की गाड़ी पेड़ से टकराई, हादसे में हुई दर्दनाक मौत

    जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक चार गाड़ियां जल चुकी थी, जिसमें करीब तीस लाख का नुकसान आंका गया है जबकि साथ में पार्क पांच अन्य वाहनों और भवन को बचा लिया गया है। जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ बताई जा रही है। अग्निकांड के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।

    कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर पाया गया काबू

    दमकल विभाग के अग्निशमन अधिकारी कर्म चंद कश्यप के मुताबिक चालक की सूचना पर विभागीय टीम वाहन के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद अग्निकांड पर काबू पा लिया गया। इस अग्निकांड में करीब तीस लाख का नुकसान हुआ है जबकि एक करोड़ रुपये तक की संपत्ति को राख होने से बचा लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: अब सीट के लिए नहीं होगी मारामारी, जम्मू-कटड़ा के लिए रेलवे ने चलाई पांच विशेष ट्रेनें; जानें पूरा शेड्यूल

    comedy show banner
    comedy show banner