Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैक्लोडगंज में दलाई लामा की टीचिंग से बढ़ सकती है पर्यटकों की आमद, बारिश के बाद सिमट गई थी सैलानियों की संख्या

    मैक्लोडगंज में दलाई लामा की हुई टीचिंग के बाद अब सप्ताहांत में भी पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों में जगी है। दलाई लामा टीचिंग से पहले पर्यटन नगरी में बरसात में हुई भूस्खलन की घटनाओं और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से सिमटकर रह गई थी। लेकिन पांच व छह सितंबर को दो दिन हुई दलाई लामा टीचिंग के बाद पर्यटक बढ़े हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Fri, 08 Sep 2023 04:40 PM (IST)
    Hero Image
    मैक्लोडगंज में दलाई लामा की टीचिंग से बढ़ सकती है पर्यटकों की आमद

    धर्मशाला, संवाद सहयोगी। मैक्लोडगंज (McLeodganj) में दलाई लामा की हुई टीचिंग (Dalai Lama teaching) के बाद अब सप्ताहांत में भी पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद पर्यटन (Tourist Flow may Increase) उद्योग से जुड़े लोगों में जगी है। दलाई लामा टीचिंग से पहले पर्यटन नगरी में बरसात में हुई भूस्खलन की घटनाओं (Landslide Incidents) और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से सिमटकर रह गई थी, लेकिन पांच व छह सितंबर को दो दिन हुई दलाई लामा टीचिंग के बाद पर्यटक बढ़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, टीचिंग के दौरान भी कई समूह नहीं आए, लेकिन अब मौसम भी खुलने लगा है और ऐसे में आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ ही पहाड़ पर पर्यटन कारोबार भी उड़ान भरेगा।

    ऑनलाइन बुकिंग करने लगे हैं पर्यटक 

    विश्वकप मैचों के साथ अन्य भ्रमण के लिए भी होने लगी आनलाइन बुकिंग मैक्लोडगंज के होटलों में अक्टूबर माह में एक दिवसीय मैचों के विश्व कप के प्रस्तावित पांच मैचों को लेकर तो ऑनलाइन बुकिंग पर्यटकों की आने ही लगी है। साथ ही अन्य भ्रमण को लेकर भी पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग करवाने लगे हैं। इनमें देशभर के विभिन्न स्थानों के पर्यटक शामिल हैं। वहीं अब विदेशी पर्यटकों ने भी मैक्लोडगंज का रुख शुरू कर दिया है। हालांकि, कुछ समय पहले तक बारिश और भूस्खलन से पर्यटकों की आमद में कमी आ गई थी।

    वर्ल्ड कप मैच के साथ-साथ अन्य जगहों की भी करवा रहे बुकिंग 

    दलाई लामा टीचिंग से मैक्लोडगंज में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। अब सप्ताहांत में भी पर्यटक आएंगे। इसकी वजह मौसम का खुलना भी है। विश्व कप के प्रस्तावित मैचों के साथ-साथ अन्य भ्रमण को लेकर भी पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग करवाने लगे हैं।

    यह भी पढ़ें- Landslide in Nigulsari: निगुलसरी में भारी भूस्खलन,पत्थर गिरने से गायब हुई 200 मीटर सड़क; सैकड़ों गाड़ियां फंसी

    अश्विनी बांबा, अध्यक्ष होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला। पर्यटक रुख करने लगे हैं। उम्मीद है कि अब सप्ताहांत में भी पर्यटक आएंगे। प्रदेश में धर्मशाला से लेकर पालमपुर तक के पर्यटन स्थलों की सभी सड़कें व स्थान सुरक्षित हैं। पर्यटक आए और धौलाधार की प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ अन्य स्थलों का लुत्फ उठाएं।

    राहुल धीमान, अध्यक्ष होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला।