आइसीजे में उठेगा शहीद सौरभ कालिया का मामला
सैनिक लीग के सम्मेलन में सौरभ कालिया के मामले को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आइसीजे) में उठाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।
धर्मशाला, जागरण संवाददाता। कारगिल शहीद सौरभ कालिया को इंसाफ दिलवाने के लिए पूर्व सैनिक लीग अपने स्तर पर कदम उठाएगी। धर्मशाला में मंगलवार को पूर्व सैनिक लीग के प्रदेशस्तरीय सम्मेलन में सौरभ कालिया के मामले को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आइसीजे) में उठाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही राज्यपाल से यह मसला केंद्र सरकार के समक्ष उठाने का भी आग्रह किया गया। इस बाबत पूर्व सैनिक लीग प्रदेश सरकार के माध्यम से भी केंद्र से पत्राचार करेगी। इस फैसले से शहीद के परिजनों में भी न्याय की उम्मीद जगी है। इस मौके पर पूर्व सैनिक लीग के प्रदेशाध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन (ओआरओपी) देकर सैनिकों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया है।
कहा कि जिस तरह से कुलभूषण जाधव का केस केंद्र सरकार ने लड़ा है उसी तर्ज पर सौरभ कालिया का मामला भी आइसीजे में उठाया जाए। जाधव मामले ने साबित कर दिया है कि हम हक की लड़ाई लड़ सकते हैं।मनकोटिया ने प्रदेश के लिए भर्ती कोटा बढ़ाने की मांग राज्यपाल के समक्ष उठाकर इस संबंध में केंद्र से बात करने का आग्रह किया। इस मौके पर भारतीय पूर्व सैनिकलीग के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बलवीर सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सेना की अलग पहचान है।
ओआरओपी मोदी सरकार की देन है 'सरकार चाहे कोई भी हो लेकिन पाकिस्तान पर उसकी नीति स्पष्ट होनी चाहिए। दोस्ती के नाम पर कभी मैच तो कभी वार्तालाप होते रहते हैं लेकिन पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया है। शहीद परिवारों के साथ मुलाकात करेंगे ताकि सौरभ के साथ अन्य शहीद बेटों का मामला पूर्व सैनिक लीग के माध्यम से आइसीजे में उठाया जाए। पूर्व सैनिक लीग ने सौरभ के मामले को आइसीजे में उठाने का प्रस्ताव पारित किया है। उम्मीद है कि जरूर न्याय मिलेगा।'
-डॉ. एनके कालिया
ये रहे मौजूद
लेफ्टिनेंट जनरल के एस जंबाल, लेफ्टिनेंट रामपाल, मेजर जनरल पीएस राणा, पीसी लगवाल, आरएस कार्की, एन. राणा सहित सेवानिवृत्त अधिकारी व लीग के विभिन्न जिलों से आए सदस्य मौजूद रहे।
ये हुए सम्मानित
सम्मेलन में परमवीर व अशोक चक्र विजेताओं के परिजनों को सम्मानित किया गया। परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा की भतीजी राधिका, धान सिंह थापा के भतीजे कैप्टन गजेंद्र सिंह, विक्रम बतरा के पिता जीएल बतरा, सूबेदार संजय कुमार, सुधीर वालिया के पिता रूलिया राम व सौरभ कालिया के पिता डॉ. एनके कालिया को राज्यपाल ने सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सौरभ कालिया का मुद्दा उठाने की होगी पैरवी
यह भी पढ़ें: उधार के पैसों से भरी सफलता की उड़ान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।