IPL Dharamshala: केवल इन चीज़ों के साथ ही कर पाएंगे एंट्री, मैच में पहुंचने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
धर्मशाला में आईपीएल मैचों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 900 पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। शहर में 280 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए विशेष योजना बनाई गई है जिसमें कुछ मार्गों पर वन-वे ट्रैफिक रहेगा। स्टेडियम में कुछ सामग्री ले जाने पर पाबंदी रहेगी।

जागरण संवाददाता, धर्मशाला। आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग के धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले तीन मैचों को लेकर 900 पुलिस व होमगार्ड के अलावा जिला पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी। शहर में 280 सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी।
मैचों को लेकर दो कंट्रोल रूम काम करेंगे। पहला कंट्रोल रूम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थापित है और दूसरा मैच के लिए स्टेडियम में रहेगा, वहां स्थापित सीसीटीवी की इनपुट दूसरे कंट्रोल रूम में आएगी जहां से पहला कंट्रोल रूम भी जुड़ा रहेगा।
आईपीएल मैचों के लिए क्षेत्र को 12 सेक्टरों में बांटा गया है। जिसमें 8 ट्रैफिक सेक्टर होंगे व सुरकक्षा व्यवस्था को स्टेडियम 4 सेक्टर में बांटा गया है। मुंबई की टीम धर्मकोट में रात्रि ठहराव करेगी। इसलिए धर्मकोट नया सुरक्षा सेक्टर बनाया गया है। इस बार के मैचों के लिए धर्मशाला में 25 से 30 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है।
इस लिए ट्रैफिक के लिए पूरा प्लान तैयार किया है और कुछ जगहों से वनवे भी किया जा रहा है। मैच के दिन के दौरान क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं।
यह मार्ग मैच के दौरान होंगे वनवे
मटौर से चैतडू वाया बगली धर्मशाला आने के लिए ट्रैफिक को वनवे किया जाएगा। जबकि धर्मशाला जाते हुए शीला ढगवार रोड वनवे किया जाएगा। पालमपुर व कांगड़ा को यहीं से गाड़ियां जाएंगी। सुबह नौ या ग्यारह बजे से वन वे व्यवस्था शुरू की जाएगी।
ट्रैक्सी चालक कचहरी चौक हनुमान मंदिर तक ही छोड़ सकेंगे यात्री
टैक्सी चालक कचहरी चौक में ही यात्री छोड़ सकेंगे। इसके आगे स्टेडियम तक यात्रियों को पैदल जाना होगा। बीमार व बुजुर्ग लोगों को पुलिस सहयोग करेगी।
मटौर से चैतडु धर्मशाला को वनवे रहेगी ट्रैफिक
ट्रैफिक के तहत मटौर से चेतडु धर्मशाला को ट्रैफिक को वनवे किया जाएगा। जबकि धर्मशाला से जाते हुए शिल्ला रोड़ चेतडु को वनवे किया जाएगा। वनवे का समय 9 या 11 बजे तक वनवे कर दिया जाएगा।
यातायात व्यवस्था के लिए बनाए आठ सेक्टर
यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए को आठ सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें गगल एयरपोर्ट से खनियारा, मैक्लोडगंज, धर्मकोट तक रहेंगे। मैच दिन के दौरान सड़क के किनारे वाहन पार्किंग नहीं हो पाएगी। बेतरतीब पार्किंग पर कार्रवाई होगी।
स्टेडियम सुरक्षा के लिए बनाए चार सेक्टर
स्टेडियम सुरक्षा को चार सेक्टर में रखा गया है। चेकिंग के बाद ही दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा, जबकि स्टेडियम के बाहर पुलिस विभाग की ओर से निगरानी रहेगी।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: एक दो नहीं बल्कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होंगे इतने मैच, चेयरमैन अरुण धूमल ने कर दी घोषणा
यह सामग्री नहीं जाएगी मैच के दौरान स्टेडियम में
मैच में किसी भी प्रकार के ज्वलन पदार्थ, खाद्य सामग्री, सिक्के आपत्तिजनक श्लोगन, फ्लैग जिनका आपत्ति हो सकती है व अन्य चीजें स्टेडियम में ले जाने पर पांबदी रहेगी। जबकि मात्र मोबाइल को जांच के लिए ले जाता है।
यहां पर मिलेगी वाहनों को पार्किंग
मैच के दौरान वाहनों को पार्किंग में ही पार्क किया जा सकेगा। पुलिस मैदान धर्मशाला, सचिवालय, दाड़ी मेला मैदान, जोरावर मैदान, चिलगाड़ी रोड व सैनिक रेस्ट हाउस, डीआइजी कार्यालय के साथ रहेगी।
जोरावर स्टेडियम में चलेंगी फ्री शट्टर बसें
मैच के दिन स्टेडियम तक पहुंचने में क्रिकेट प्रेमियों को कोई परेशानी न आए, इसके लिए शट्टर बसों की व्यवस्था भी की गई है। इनका प्रयोग करके क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम तक पहुंचेंगे।
पांच से दस मिनट तक ट्रैफिक रोका जाएगा
टीमों की मूवमेंट के समय ट्रैफिक को होल्ड किया जाएगा। पांच से दस मिनट तक ट्रैफिक को रोका जाएगा। सर्विलांस व होटलों की चेकिंग सहित अन्य जांच पड़ताल के कार्य शुरू कर दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।