IPL 2025: एक दो नहीं बल्कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होंगे इतने मैच, चेयरमैन अरुण धूमल ने कर दी घोषणा
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के सीजन में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को तीन से अधिक मैचों की मेजबानी का मौका मिल सकता है। बता दें कि आईपीएल प्रशासन इस बार धर्मशाला में कम से कम तीन मैच करवाने का ड्राफ्ट तैयार कर रहा है। फरवरी के पहले सप्ताह में आईपीएल मैचों का स्थान और शेड्यूल जारी किया जा सकता है।
जागरण संवाददाता, बिलासपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) 2025 के सीजन में भी क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला को मेजबानी का अवसर मिलेगा। आईपीएल प्रशासन इस बार तीन से अधिक मैच धर्मशाला में करवाने का ड्राफ्ट तैयार कर रहा है। फरवरी के पहले सप्ताह में आईपीएल मैचों का स्थान और शेडयूल जारी हो जाएगा।
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने सोमवार को बिलासपुर में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के शुभारंभ पर कहा कि पिछले सीजन में धर्मशाला स्टेडियम को आईपीएल के दो मैच मिले थे। इस बार कम से कम तीन मैच धर्मशाला में करवाने की योजना है।
धर्मशाला को हर साल मिलती है एक या दो मैच की मेजबानी
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महाकुंभ अनुराग ठाकुर करवा रहे हैं और इस बार यह तीसरा संस्करण है। 21 मार्च से आईपीएल-2025 शुरू होने जा रहा है। कुछ मैचों का शेडयूल पहले से ही जारी हो गया है, जबकि शेष का जारी होना है।
यह भी पढ़ें- 'मैं झूठ क्यों बोलूंगा?', IPL 2025 में अनसोल्ड रहने पर भारतीय क्रिकेटर ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, जताई हैरानी
धर्मशाला को हर वर्ष एक या दो मैच की मेजबानी का मौका मिलता रहा है। आईपीएल मैचों की मेजबानी के संकेत पहले ही हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) को मिल चुके हैं। यही वजह है कि पिछले एक माह से यहां तैयारियां शुरू हो गई हैं।
आईपीएल 2024 में धर्मशाला को मिले थे दो मैच
वर्ष 2024 में धर्मशाला में पंजाब किंग्स की टीम के दो मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रायल चैलेंजर बेंगलुरु से हुए थे। पहला मुकाबला पांच मई को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुआ था। नौ मई को पंजाब का मुकाबला आरसीबी के साथ खेला गया था।
IPL 2025 की तारीखों में हुआ बदलाव
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीजन का इंतजार हर किसी को है। पिछले साल नंवबर में हुई मेगा नीलामी के बाद नए रूप में दिखने वाली अपनी पसंदीदा टीमों को हर कोई खिताब जीतते देखना चाहता है। मेगा नीलामी से पहले ही बीसीसीआई ने अगले दो आईपीएल सीजनों की तारीखों का एलान कर दिया था, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। आईपीएल-2025 की शुरुआत अब 21 मार्च से होगी।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले सीजन का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले जो तारीख सामने आई थी उसकी तुलना में अब ये लीग एक सप्ताह बाद शुरू होगी। बता दें कि फाइनल मैच भी 25 मई को कोलकाता में ही खेला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।