Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं झूठ क्‍यों बोलूंगा?', IPL 2025 में अनसोल्‍ड रहने पर भारतीय क्रिकेटर ने आखिरकार तोड़ी चुप्‍पी, जताई हैरानी

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 12:41 PM (IST)

    भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आईपीएल 2025 में अनसोल्‍ड रहने पर हैरानी जताई है। यादव ने कहा कि वो 2010 से लगातार आईपीएल का हिस्‍सा हैं और इस साल अनसोल्‍ड रहने पर हैरान हैं। आईपीएल 2024 में उमेश ने गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्‍व किया था जहां सात मैचों में 8 विकेट चटकाए थे। जानिए आईपीएल 2025 में अनसोल्‍ड रहने पर उमेश ने क्‍या-क्‍या कहा।

    Hero Image
    उमेश यादव और मोहम्‍मद सिराज नेट्स पर नजर रखे हुए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आईपीएल 2025 में अनसोल्‍ड रहने पर हैरानी जताई है। 37 साल के तेज गेंदबाज आईपीएल 2010 से लीग का नियमित हिस्‍सा रहे हैं। पिछले साल नवंबर में हुई आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में विदर्भ के तेज गेंदबाज को कोई खरीदार नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद दिला दें कि आईपीएल 2024 में उमेश यादव ने गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्‍व किया था। तब उन्‍होंने सात मैचों में 26.25 की औसत से आठ विकेट चटकाए थे। हालांकि, उमेश यादव खर्चीले साबित हुए थे और उन्‍होंने करीब 10 की इकोनॉमी से रन लुटाए थे। उमेश यादव के हवाले से हिंदुस्‍तान टाइम्‍स ने आईपीएल 2025 में अनसोल्‍ड रहने पर तेज गेंदबाज की प्रतिक्रिया दी।

    उमेश यादव ने क्‍या कहा

    सभी जानते हैं कि इस साल आईपीएल के लिए मेरा चयन नहीं हुआ। मैं 15 सालों से खेल रहा हूं। आईपीएल 2025 में अनसोल्‍ड रहना मेरे लिए हैरानीभरा रहा। मैं झूठ क्‍यों बोलूंगा? बुरा जरूर लगा। इतना खेलने के बाद और आपके 150 विकेट के करीब हो, फिर चयन नहीं हो तो हैरानी होती है।

    वैसे, यह फैसला फ्रेंचाइजी और उनकी रणनीति का है। मेरा नाम नीलामी में देरी से आया और उनके पास पैसे नहीं बचे थे। मैं बेहद निराश और दुखी हूं। मगर फिर भी ठीक है। मैं किसी का फैसला नहीं बदल सकता हूं।

    उमेश का आईपीएल करियर

    उमेश यादव ने आईपीएल में कुल चार फ्रेंचाइजी (दिल्‍ली कैपिटल्‍स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस) का प्रतिनिधित्‍व किया है। उन्‍होंने अब तक कुल 148 मैच खेले, जिसमें 29.97 की औसत से 144 विकेट चटकाए हैं। उनकी इकोनॉमी 8.49 की रही।

    यह भी पढ़ें: टीम में नहीं हुआ सेलेक्शन तो सोशल मीडिया पर लिखी यह बात, Umesh Yadav का रिएक्शन हो गया वायरल

    संन्‍यास पर दी बड़ी अपडेट

    उमेश यादव ने आईपीएल 2025 में अनसोल्‍ड रहने के बाद अपने करियर को लेकर बड़ी अपडेट दी। 37 साल के उमेश ने कहा कि जिस दिन वह तेज गति से गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे, तो क्रिकेट से दूरी बना लेंगे।

    याद दिला दें कि आईपीएल 2024 के बाद पैर की सर्जरी कराने के बाद उमेश यादव ने विदर्भ के लिए केवल दो मैच खेले हैं। एक रणनी ट्रॉफी में और एक मैच सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में। भारतीय पेसर ने कहा, ''मेरे पैर की सर्जरी हुई। जिस दिन तक 140 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करूंगा, तब तक खेलना जारी रखूंगा। जब ऐसा नहीं होगा तो मैं खुद ही क्रिकेट से दूरी बना लूंगा।''

    भारत के लिए उमेश की सेवा

    बता दें कि उमेश यादव ने भारत का 57 टेस्‍ट, 75 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में प्रतिनिधित्‍व किया है। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में उमेश ने 170 विकेट झटके। वहीं, वनडे प्रारूप में 106 विकेट चटकाए। टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में उमेश ने 12 विकेट लिए हैं। इस तरह उन्‍होंने 141 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों में कुल 288 विकेट चटकाए हैं।

    यह भी पढ़ें: ऐसी उम्‍मीद तो नहीं थी... पृथ्‍वी शॉ से लेकर शार्दुल ठाकुर तक, मेगा ऑक्‍शन में नहीं बिक पाए ये भारतीय