Paraglider Accident: धर्मशाला में बिना अनुमति साइट से भर दी उड़ान, पैराग्लाइडर दुर्घटना में गुजरात के पर्यटक की मौत
Dharamshala Paragliding Accident धर्मशाला के पास बनगोटू साइट पर पैराग्लाइडिंग के दौरान गुजरात के एक 25 वर्षीय पर्यटक सतीश की मौत हो गई। यह हादसा उड़ान भरते समय हुआ जिसमें पायलट सूरज भी घायल हो गया। बनगोटू साइट को अभी तक पर्यटन विभाग की अनुमति नहीं मिली है फिर भी उड़ान भरी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है

जागरण संवाददाता, धर्मशाला। Dharamshala Paragliding Accident, पैराग्लाइडिंग साइट इंद्रूनाग के समीप विकसित बनगोटू साइट पर रविवार शाम पैराग्लाइडिंग की टेंडम फ्लाइंग के दौरान हादसे में गुजरात निवासी 25 वर्षीय पर्यटक सतीश की मौत हो गई। हादसा टेक आफ प्वाइंट से उड़ान भरने के दौरान हुआ। पैराग्लाइडर पायलट सूरज निवासी टऊ (धर्मशाला) भी घायल हुआ।
दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा अस्पताल रेफर कर दिया था, जहां पर्यटक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बनगोटू साइट से उड़ान भरने के लिए अभी तक पर्यटन विभाग ने अनुमति प्रदान नहीं की है। ऐसे में बिना अनुमति के ही उड़ान भरी थी।
इंद्रूनाग साइट से जनवरी में हुआ था हादसा
18 जनवरी, 2025 को इंद्रूनाग साइट से टेंडम फ्लाइट के दौरान पर्यटक युवती की मौत हो गई थी। युवती 19 वर्षीय भावेश्वर खुशी पुत्री जिग्नेश निवासी नारनपुरा अहमदाबाद गुजरात की रहने वाली थी। उस समय उड़ान सायं पौने छह बजे भरी थी। हादसे के बाद एसडीएम धर्मशाला की अध्यक्षता में जांच की थी। साथ ही सुरक्षा के सभी मानकों के तहत ही उड़ान भरने की सहमति प्रदान की थी।
यह भी पढ़ें- Himachal Bus Accident: कांगड़ा से दिल्ली जा रही लग्जरी बस दुर्घटनाग्रस्त, अंब में टिप्पर से टक्कर, 35 यात्री थे सवार
15 जुलाई से 15 सितंबर तक है उड़ान पर रोक
अब बरसात के मौसम को देखते हुए पर्यटन विभाग ने 15 जुलाई से 15 सितंबर तक पैराग्लाइडिंग पर रोक लगाई है। कांगड़ा के एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि टेंडम फ्लाइंग के दौरान हादसा हुआ था और पर्यटक की मौत हो गई है।
साइट से उड़ान भरने की नहीं है अभी अनुमति
बनगोटू साइट से अभी तक किसी भी प्रकार की उड़ानों की अनमुति नहीं दी थी। बिना अनुमति के उड़ान भरी थी और हादसे में पर्यटक की मौत हुई है। मामले की जांच की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले पायलट के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
-विनय धीमान, उपनिदेशक, पर्यटन विभाग, कांगड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।