Himachal Rain: धर्मशाला में भारी बारिश से बहुमंजिला भवन ढहा, सुधेड़ में दो मकान गिरे
Himachal Pradesh Heavy Rainfall धर्मशाला में भारी बारिश के कारण चड़ी रोड पर एक बहुमंजिला इमारत ढह गई जिसे पहले ही असुरक्षित घोषित किया गया था। सुधेड़ में भूस्खलन से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया और 15 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। शाहपुर के विधायक और प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को मदद का आश्वासन दिया है।
जागरण संवाददाता, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में भारी बारिश हुई है। धर्मशाला में चड़ी रोड पर एचआरटीसी वर्कशॉप के पास बहुमंजिला ईमारत ढह गई। इस ईमारत को पहले ही असुरक्षित घोषित किया जा चुका था। इस जगह पर हुए भूस्खलन के कारण धर्मशाला चड़ी रोड भी बंद हो गया था, इस जगह का अधिकारियों ने उपायुक्त हेमराज बैरवा के नेतृत्व में दौरा किया था। लगातार बारिश व भूस्खलन के चलते यह भवन गिर गया है।
सुधेड़ में भूस्खलन की चपेट में आया मकान
उधर, विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की ग्राम पंचायत सुधेड़ के गांव धार चचोट में हुए भूस्खलन व मलबे से अर्जुन कुमार पुत्र रत्न चंद का चार कमरों का स्लेट पोश मकान क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि गोशाला ध्वस्त होने से 15 भेड़ बकरियों की मौत हो गई। वहीं तिलक राज पुत्र ओम प्रकाश के मकान को भी नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें- Himachal Flood: खड्ड का बहाव मुड़ने से इंदौरा में तबाही, घर पानी में डूबे; तिनकों की तरह बहे वाहन, VIDEO
प्रशासन व विधायक ने दिया मदद का आश्वासन
मौके पर शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया, एसडीएम धर्मशाला मोहित रत्न व अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। पठानिया ने आश्वासन दिया कि अर्जुन कुमार का घर भी बनाएंगे व गोशाला का शेड भी बनवाएंगे और प्रशासन की ओर से जो भी राहत भेड़ बकरियों के इस तरह से मरने पर मिलती है, वह भी एक सप्ताह के भीतर दिलवाई जाएगी।
वूल फेडरेशन अध्यक्ष भी पहुंचे
वूल फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने भी प्रभावित परिवार से भेंट की और उन्हें राहत व बचाव कार्यों का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: चंबा में HRTC की लग्जरी बस पर भूस्खलन, सवार थे 30 यात्री, दो कारें भी आई चपेट में
यह भी पढ़ें- Himachal Flood: कंडवाल में हाईवे पर आया खड्ड का पानी, मंडी-पठानकोट NH बंद, रेलवे पुल भी खतरे की जद में
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।