Move to Jagran APP

Dharamshala Stadium में पहली बार खेलने उतरेगी बांग्लादेश व अफगानिस्तान की टीम, World Cup के होंगे पांच मैच

धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बहुत सी अंतरराष्ट्रीय टीमों व उन टीमों के खिलाड़ियों को यहां पर खेलने का अवसर प्राप्त हुआ है। लेकिन बहुत से ऐसे देशों की टीमें भी हैं जिन्हें अभी तक इस स्टेडियम में खेलने का अवसर प्राप्त नहीं हो सका है। इन मैचों में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम पहली बार यहां वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी।

By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANPublished: Sun, 10 Sep 2023 05:04 PM (IST)Updated: Sun, 10 Sep 2023 05:04 PM (IST)
धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होंगे वर्ल्ड कप के पांच मैच

धर्मशाला, जागरण संवाददाता: धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का गवाह बना है। बहुत सी अंतरराष्ट्रीय टीमों व उन टीमों के खिलाड़ियों को यहां पर खेलने का अवसर प्राप्त हुआ है। लेकिन बहुत से ऐसे देशों की टीमें भी हैं जिन्हें अभी तक इस स्टेडियम में खेलने का अवसर प्राप्त नहीं हो सका है।

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में सात अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक पांच अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच आयोजित होने जा रहे हैं। इन मैचों में बांग्लादेश, अफगानिस्तान की क्रिकेट टीमें ऐसी हैं जो पहली बार यहां वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगी। सात अक्टूबर बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगी। 10 अक्टूबर को बांग्लादेश की टीम इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी।

धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टेस्ट मैच में एक टेस्ट मैच हो चुका है। इसी तरह यहां पर पांच वनडे इंटरनेशनल हो चुके हैं। इंटरनेशनल ट्वेंटी-20 के 11 मैच हो चुके हैं। इसके अलाा नौ आइपीएल मैच हो चुके हैं।

धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टेस्ट मैच में भिड़ चुकी हैं यह टीमें

  • 25 मार्च 2017 को चौथे टेस्ट में भारत से आस्ट्रेलियां की टीम

धर्मशाला स्टेडियम में इस दिन हुए हैं यह वनडे इंटरनेशनल

  • 27 जनवरी 2013 में भारत बनाम इंग्लैंड
  • 17 अक्टूबर 2014 भारत बनाम वेस्ट इंडीज
  • 16 अक्टूबर 2016 भारत बनाम न्यूजीलैंड
  • 10 दिसंबर 2017 भारत बनाम श्रीलंका
  • 12 मार्च 2020 भारत बनाम दक्षिण अफ्रिका

इंटरनेशनल ट्वेंटी-20 मैच जो धर्मशाला स्टेडियम में अब तक खेले गए

  • 2 अक्टूबर 2015 भारत बनाम साउथ अफ्रिका
  • नौ मार्च 2016 भारत बनाम बंगलादेश
  • 11 मार्च 2016 बंगलादेश बनाम आयरलैंड
  • 11 मार्च 2016 नीदरलैंड बनाम ओमान
  • 13 मार्च 2016 बंगलादेश बनाम नीदरलैंड
  • 13 मार्च 2016 आयरलैंड बनाम नीदरलैंड
  • 18 मार्च 2016 आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड
  • 15 सितंबर 2019 भारत बनाम साउथ अफ्रिका

आइपीएल मैच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में यह हुए आयोजित

  • 16 अप्रैल 2010 को किंग्स इलेवन पंजाब बनाम डेक्कन चार्जर्स
  • 18 अप्रैल 2010 को किंग्स इलेवन पंजाब बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
  • 15 मई 2011 को किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स
  • 17 मई 2011 किंग्स इलेवन पंजाब बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
  • 19 मई 2012 किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स
  • 16 मई 2013 किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स
  • 18 मई 2013 किंग्स इलेवन पंजाब बनाम मुंबई इंडियनस

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होंगे यह वनडे इंटरनेशनल

  • सात अक्टूबर बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
  • 10 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश
  • 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रिका बनाम नीदरलैंड
  • 22 अक्टूबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड
  • 28 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड

यह भी पढ़ें:- धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाएंगे World Cup के पांच मैच, तीन पिच होंगी तैयार; टिकट की ऑनलाइन बिक्री भी शुरू


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.