CM सुक्खू ने 740 मेगावाट प्रोजेक्ट का किया लोकार्पण, बोले- ऊना बनने जा रहा हिमाचल की सोलर राजधानी
हिमाचल प्रदेश में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से प्रगति हो रही है। ऊना जिले में 150 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट का काम चल रहा है और जल्द ही इसे सोलर ऊर्जा राजधानी बनाया जाएगा। कांगड़ा जिले के डमटाल में 200 मेगावाट का बड़ा सोलर प्रोजेक्ट स्थापित होगा। सरकार हाइड्रो और सोलर के साथ-साथ अब विंड एनर्जी से भी बिजली उत्पादन पर ध्यान दे रही है।

जागरण संवाददाता, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि दो साल में प्रदेश सरकार ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कदम बढ़ाए हैं। वर्तमान समय में ऊना जिला में 150 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। आने वाले समय में ऊना जिला को सोलर ऊर्जा राजधानी बनेगा, इस दिशा में काम चल रहा है। कांगड़ा जिला के डमटाल में 200 मेगावाट का बड़ा सोलर प्रोजेक्ट स्थापित होगा, जिसका जल्द शिलान्यास किया जाएगा।
हाइड्रो से बिजली उत्पादन का काम चल रहा है और दो साल में सौर ऊर्जा दोहन के क्षेत्र में सरकार ने किया काम अब विंड (हवा) से भी बिजली तैयार करने को परियोजनाएं बनेंगी। मुख्यमंत्री धर्मशाला में स्मार्ट की 740 मेगावाट की सोलर पावर प्लांट परियोजना के लोकार्पण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
छह माह में और 50 मेगावाट के सोलर पावर प्रोजेक्ट बनने जा रहे
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पेखुवाला का 32 मेगावाट प्रोजेक्ट है। अगले छह माह में और 50 मेगावाट के सोलर पावर प्रोजेक्ट बनने जा रहे हैं। ग्रीन हाइड्रोजन का एक मेगावाट प्रोजेक्ट नालागढ़ में उद्घाटन करने जा रहे हैं। सौर उर्जा में पावर कॉरपोरेशन को बिजली उपलब्ध करवाएंगे और आत्मनिर्भर प्रदेश की तरफ बढ़ते कदम हैं। जहां हाइड्रो से बिजली उत्पादन कर रहे हैं।
वहां सोलर के क्षेत्र में भी पीछे नहीं रहना चाहिए। हमारी सरकार ने दो सालों में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण वृद्धि की है। पहली बार हिमाचल का सोलर पावर प्रोजेक्ट सोलन पेखुवाला में लगाया गया। अब सोलर कैपिटल ऊना जिला 150 मेगावाट के सोलर पावर प्रोजेक्ट चले हैं।
डमटाल में 200 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट को लगाएंगे। जब सर्दी आती हैं तो हमें बिजली पांच से सात रुपये में बिजली बाहर से खरीदनी पड़ती हैं और जनता को यह बिजली उपलब्ध करवाते हैं। सर्दी के मौसम में हमें बिजली को लेकर भी आत्मनिर्भर होना पड़ेगा। आने वाले समय में बिंड प्रोजेक्ट को लेकर भी आगे बढ़ेंगे।
अधूरे प्रोजेक्टों को पैसा देकर पूरा करवाया
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि धर्मशाला कांगड़ा प्रवास के पहले दिन धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के काफी समय से अधूरे प्रोजेक्टों को पैसा देकर पूरा करवाया है। उन परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए हैं। जिला परिषद का भवन था दो तीन साल से लंबित था पैसे दिए और पूरा करवाया है।
स्मार्ट सिटी सोलर पावर प्रोजेक्ट का उद्गाटन किया है। जब से हमारी सरकार आई है उसमें ऊर्जा में अधिक वृद्धि में अच्छा काम किया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में 7 लाख लोगों के राशन बंद, कहीं अगला नंबर आपका तो नहीं? जल्दी से कर लें ये काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।