सीएम पहुंचे धर्मशाला, रक्कड़ में किया हेलीपैड का उद्घाटन
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के रक्कड़ गांव में आज हेलीपैड का उद्घाटन किया।
जेएनएन, धर्मशाला : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के रक्कड़ गांव में आज हेलीपैड का उद्घाटन किया। इस हेलीपैड के बनने से अब यहां पुलिस मैदान में कोई कार्यक्रम चले होने के दौरान हेलीकाप्टर की लैडिंग में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
पढ़ें: जनजातीय क्षेत्रों में हेलीकाॅप्टर से पहुंचाएंगे नोट : वीरभद्र सिंह
मुख्यमंत्री ने इसके अलावा भी धर्मशाला में एक सड़क व एक पेयजल योजना का शिलान्यास किया। कुछ देर बाद सीएम धर्मशाला कॉलेज में बनाए गए सभागार का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह पुलिस मैदान में चल रही प्रदेश पुलिस की 49वीं स्पोट्र्स मीट के समापन में भाग लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।