'जंगली मुर्गा किसने खाया? सुक्खू भइया, सुक्खू भइया...', शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में बीजेपी का प्रदर्शन
हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Himachal Assembly Winter Session) के दूसरे दिन भाजपा विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में जंगली मुर्गे को परोसे जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है। उन्होंने मांग की है कि जंगली मुर्गे को मारने परोसने और खाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।

जागरण संवाददाता, धर्मशाला। धर्मशाला के तपोवन विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में जंगली मुर्गे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जंगली मुर्गे की तख्तियां लेकर विधायक विधानसभा परिसर में सवाल पूछते हुए नारेबाजी करते हुए पहुंचे।
वाइल्ड लाइफ एक्ट का किया गया अवहेलना: जयराम ठाकुर
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम के दौरान जंगली मुर्गा बनाए जाने का भी मेन्यू था। उन्होंने कहा कि यह वाइल्ड लाइफ एक्ट की पूरी तरह से अवहेलना है।
यह भी पढ़ें- Himachal News: समोसे के बाद अब जंगली मुर्गे को लेकर बवाल, CM सुक्खू के डिनर में परोसा गया मीट, BJP ने की माफी की मांग
बाद में सफाई दी जा रही है कि मैं खाता नहीं हूं। बाद में पूछा गया तो कहा कि ट्राइबल एरिया है, तो यंहा जंगली मुर्गा मिलता है, कई तरह की बातें कही जा रही है। पूर्व सीएम ने कहा कि अब सरकार को ओर से फरमान आ रहे है, जिसमें नेताओं की ओर से सोशल मीडिया व पत्रकारों के खबरें करने पर भी मामले दर्ज किए गए हैं।
मुर्गे को मारने और परोसने वालों दर्ज हो केस
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने जंगली मुर्गे को मारा है, जिन्होंने परोसा व सेवन करने वालों पर केस दर्ज करना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्हें पुख्ता जानकारी मिली है कि जंगली मुर्गा मारा गया है, तो उनपर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा हाउस में भी उक्त मुद्दे को उठाया जाएगा, आवाज उठाने वालों पर कार्रवाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
धर्मशाला के विधायक सहित कुछ पत्रकारों पर यह मामले प्रदेश सरकार ने दर्ज किए हैं। प्रदेश सरकारी दर्ज किए गए मामलों को जल्द निरस्त करें इसका विधानसभा के परिसर के अंदर और बाहर दोनों जगह इसका विरोध होगा।
जंगली मुर्गे को लेकर भाजपा का विधानसभा में प्रदर्शन pic.twitter.com/9gsuKkObqi
— sushil kumar (@sushil1641993) December 19, 2024
बौखलाहट में हैं मुख्यमंत्री: सुधीर शर्मा
जंगली मुर्गे को खाने ओर परोसने की वायरल वीडियो चलाने पर कुछ मीडिया हाउस और धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिसके बाद आज विधानसभा परिसर में विपक्ष ने अपने हाथ में जंगली मुर्गे के सांकेतिक तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री बौखलाहट में है क्योंकि यह मामला वाइल्ड लाइफ एक्ट से जुड़ा हुआ हैं और इससे बचने के लिए इस तरह की हरकत की गई है। इस एफआईआर के बाद ही जांच होगी कि मुर्गा एक ही कटा था या ज्यादा कटे थे।
'बचने का प्रयास कर रहें मुख्यमंत्री'
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री की नजरों में सुधीर शर्मा कुछ ज्यादा ही खटक रहे हैं। मुर्गा हमने तो बनाया नहीं और हमने काटा भी नहीं। इन्हीं के लोगों ने बनाया है और इन्हीं के लोगों ने काटा है। अब मुख्यमंत्री बचने का प्रयास कर रहे हैं। मुखिया ही इस तरह की चीजों को बढ़ावा देंगे तो कैसे चलेगा। मुखिया जो है वह भी पहले इस प्रदेश के नागरिक हैं उसके बाद विधायक बने और फिर मुख्यमंत्री बने हैं।
हम चाहते हैं कि इस मामले में जांच हो और निश्चित तौर पर यह क्रिमिनल मामला हम पर दर्ज किया गया है तो इस पर जांच होगी और जांच में जिन लोगों ने मुर्गा मारा है वहां तक जांच पहुंचेगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो यह हम चाहते हैं।
सत्र के पहले दिन विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा
बता दें कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। शीतकालीन सत्र की शुरुआत बुधवार को धर्मशाला के तपोवन में हुआ था। 21 दिसंबर तक चलने वाले विधानसभा सत्र के पहले दिन सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच जमकर नोकझोंक देखने को मिली।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को कई बार हस्तक्षेप करना पड़ गया। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन दो बार 10-10 मिनट के लिए सदन को स्थगित करना पड़ा। वहीं, आज यानी गुरुवार को भी सदन में हंगामे के आसार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।