Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anganwadi Recruitment 2023: खुशखबरी! हिमाचल में आंगनवाड़ी के पदों पर निकली भर्ती, महिलाएं ऐसे करें आवेदन

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 06:45 AM (IST)

    Anganwadi Recruitment 2023 बाल विकास परियोजना धर्मशाला के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो तथा सहायिका के बारह पद भरे जाने तय हुए हैं। इस बाबत बताया गया कि इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार सादे कागज पर अपने संपूर्ण दस्तावेजों सहित 6 नवंबर तक बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मशाला के कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। भर्ती में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग की महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी।

    Hero Image
    Anganwadi Recruitment 2023: खुशखबरी! हिमाचल में आंगनवाड़ी के पदों पर निकली भर्ती, महिलाएं ऐसे करें आवेदन

    जागरण संवाददाता,धर्मशाला। बाल विकास परियोजना धर्मशाला के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो तथा सहायिका के बारह पद भरे जाने तय हुए हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मशाला रमेश जागवान ने जानकारी दी कि पूर्व में इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर रखी गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 6 नवंबर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार सादे कागज पर अपने संपूर्ण दस्तावेजों सहित 6 नवंबर तक बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मशाला के कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत ढगवार के मसरेहड़ केंद्र तथा ग्राम पंचायत पासू पंतेहड़ के देहरू केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद भरे जाने हैं।

    यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का एलान, कहा- प्रदेश की शिक्षा व स्वास्थ्य नीति में किया जाएगा बदलाव

    18 से 35 वर्ष होगी उम्मीवार की पात्र

    उन्होंने बताया कि नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नंबर एक के टैंगलवुड, वार्ड नंबर चार के कोतवाली बाजार तथा वार्ड नंबर आठ के उपरेहड़ केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाने है। वहीं ग्राम पंचायत रसेहड़ के रसेहड़, योल के लहसर, बरवाला के थम्बा, कजलोट के अप्पर सुधेड़, सुक्कड़ के खास सुक्कड़, शीला के शीला दो, गगल के गगल दो, मंदल के निचली भड़वार और ढगवार के मसरेहड़ केंद्रों में भी सहायिका के पद भरे जाएंगे। आवेदन के लिए 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग की महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी।

    उम्मीदवार उसी आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र की स्थाई निवासी हो। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए जमा दो पास होना आवश्यक है। उम्मीदवार के परिवार की समस्त साधनों से वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मशाला के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Shimla News: नवंबर में काउंसलिंग, नए सत्र में मिलेगी नियुक्ति; दिसंबर में पूरा होगा का शेड्यूल