Shimla News: नवंबर में काउंसलिंग, नए सत्र में मिलेगी नियुक्ति; दिसंबर में पूरा होगा का शेड्यूल
शिक्षा विभाग में नौकरियों के लिए पिटारा खुल गया है। दिवाली के बाद विभाग में बैच वाइज आधार पर टीजीटी व सीएंडवी के पद भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। विभाग में 1116 पद टीजीटी के बैचवाइज भरे जाने हैं। इसके लिए काउंसलिंग 20 से 25 नवंबर तक जिला स्तर पर होगी। जबकि सीएंडवी श्रेणी के शिक्षकों के कुल 193 पद भरे जाने है।

जागरण संवाददाता, शिमला। शिक्षा विभाग में नौकरियों के लिए पिटारा खुल गया है। दिवाली के बाद विभाग में बैच वाइज आधार पर टीजीटी व सीएंडवी के पद भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। विभाग में 1116 पद टीजीटी के बैचवाइज भरे जाने हैं। इसके लिए काउंसलिंग 20 से 25 नवंबर तक जिला स्तर पर होगी। जबकि सीएंडवी श्रेणी के शिक्षकों के कुल 193 पद भरे जाने है जिसके लिए काउंसलिंग जिला स्तर पर 17 से 19 नवंबर के बीच होगी। उसके बाद कमेटी चयनित उम्मीदवारों की सूची पहले शिक्षा निदेशालय को भेजेगी।
फरवरी में नियुक्तिपत्र जारी किए जाएंगे
निदेशालय दोबारा से इसकी जांच करेगा। उसके बाद नियुक्ति के आदेश जारी किए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के उपनिदेशकों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि काउंसलिंग के लिए पहले सारी औपचारिकताएं पूरी करें। सूत्रों के मुताबिक काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने से लेकर चयन प्रक्रिया तक दो से तीन माह का समय लगेगा। चूंकि काउंसिलिंग नवंबर में होनी है ऐसे में चयनित उम्मीदवारों को नए सत्र में ही नियुक्तिपत्र मिल पाएंगे। जनवरी में अवकाश होता है, ऐसे में फरवरी में नियुक्तिपत्र जारी किए जाएंगे।
जल्दी प्रक्रिया पूरी हो, इसलिए बदला नियम
काउंसलिंग के लिए इस बार शिक्षा विभाग ने नियम बदला है। पहले हर जिला में अलग-अलग तिथियों पर काउंसलिंग होती थी। इस साल एक ही समय पर काउंसलिंग होगी। उम्मीदवार एक ही जिला में अन्य जिलों की ऑप्शन दे सकेंगे। इसका मकसद काउंसलिंग प्रक्रिया को जल्द पूरा करना है।
लेक्चरर न्यू के 585 पद आयोग भरेगा, इसमें भी प्रक्रिया लंबी
शिक्षा विभाग में लेक्चरर न्यू के 585 पदों को भरा जा रहा है। सीधी भर्ती के तहत इन पदों को भरा जाएगा। इसके लिए राज्य लोकसेवा आयोग ने आवेदन मांगे हैं। इसके बाद लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद साक्षात्कार होगा। चयनित उम्मीदवारों की सूची शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी। इसके बाद विभाग नियुक्ति पत्र जारी करेगा। इस प्रक्रिया में भी दो से ढाई माह का समय लगता है।
विभाग में खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। इसमें किसी भी तरह की देरी नहीं की जाएगी। सरकार ने छह हजार पदों को भरने की मंजूरी दी है। सीधी भर्ती व बैचवाइज आधार पर इन पदों को भरा जाएगा।
-रोहित ठाकुर, शिक्षा मंत्री।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।