Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: चंबा की आयल पंचायत में घर के पास से 11 साल की लड़की को उठा ले गया भालू

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 01:34 PM (IST)

    Himachal Chamba Bear Attack चंबा जिले के चुराह में भालू ने एक 11 वर्षीय लड़की आईशा बेगम पर हमला कर उसे मार डाला। आईशा अपनी सहेली के साथ बकरियां चराने गई थी तभी भालू ने उस पर हमला किया। लड़की की चीखें सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और उसे झाड़ियों में लहूलुहान अवस्था में पाया।

    Hero Image
    चंबा की आयल पंचायत में भालू के हमले में लड़की की मौत हो गई।

    संवाद सहयोगी, चंबा। Himachal Chamba Bear Attack, हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में दर्दनाक हादसा सामने आया। चुराह की ग्राम पंचायत आयल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भालू ने चुहाली गांव में एक 11 वर्षीय किशोरी आईशा बेगम पर हमला कर उसे मार डाला। गत शनिवार को आईशा पुत्री जमालदीन अपनी सहेली के साथ बकरियां चराने के लिए जंगल गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया और उसे उठा ले गया। सहेली चीखते-चिल्लाते हुए वहां से भाग गई, जिससे उसकी जान बच गई। लोगों ने जंगल में आईशा की चीखें सुनीं और स्वजनों के साथ जंगल की ओर दौड़ पड़े।

    घटनास्थल पर पहुंचकर आईशा की सहेली ने उन्हें पूरी घटना बताई। ग्रामीणों ने आईशा को खोजने का प्रयास किया और काफी दूर झाड़ियों में उसे लहूलुहान अवस्था में मृत पाया।

    इस दर्दनाक घटना के बाद लोग दहशत में हैं। लोग घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। इससे पहले डलहौजी क्षेत्र में भी खुलेआम भालू घूमते देखे गए हैं। 

    जानकारी जुटाकर रिपोर्ट तैयार होगी

    वन मंडल अधिकारी सुशील गुलेरिया ने कहा यह मामला उनके ध्यान में नहीं है, लेकिन आवश्यक जानकारी जुटाकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

    घरों तक पहुंच रहे भालू, दहशत में लोग

    ग्रामीणों ने कहा कि भालू अब सीधे घरों की ओर पहुंच रहे हैं, जिससे उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। आयल पंचायत के प्रधान शुक्रदीन के अलावा ग्रामीण अब्बास, गंदरु, हनीफ गुलाम रसूल, ताजदीन, हुसैन, मजीद, रेहमतुल्ला, लतीफ ने प्रशासन व वन विभाग से मांग की है कि भालू को पकड़ का रिहायशी इलाके से दूर छोड़ा जाए।

    यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के दौरे के बीच हिमाचल के दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, 300 मरीज बाहर निकाले गए

    यह भी पढ़ें- Himachal News: ऊना की स्वां नदी में रात को ट्रैक्टर के साथ उतरे दो लोग तेज बहाव की चपेट में आए