Chamba News: मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन में भड़की आग, चालक सहित 13 लोग थे सवार
Manimahesh Yatra 2025 मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के टेंपो ट्रैवलर में बनीखेत के पास आग लग गई। गाड़ी में सवार 13 यात्रियों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। इंजन से धुआं निकलने के बाद बोनट खोलते ही आग लग गई और देखते ही देखते पूरा वाहन जल गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

संवाद सहयोगी, डलहौजी। मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की टेंपो ट्रेवलर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। वाहन में सवार लोगों ने मुश्किल से जान बचाई। हादसा बेहद खतरनाक था व देखते ही देखते टेंपो ट्रेवलर आग का गोला बन गई।
बनीखेत में सोमवार शाम को एक टेंपो ट्रेवलर वाहन में आग लग गई। मणिमहेश यात्रियों के साथ एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल टल गया। जबकि इस घटना में वाहन पूरी तरह से जल गया। जानकारी के अनुसार पठानकोट की ओर से मणिमहेश जा रहे वाहन के इंजन से अचानक धुआं उठने लगा।
यह घटना बनीखेत पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर स्थित नाग देवता मंदिर के समीप हुई। धुआं निकालने पर घबराए चालक ने वाहन को सड़क किनारे रोक दिया और 13 मणिमहेश यात्री भी वाहन से नीचे उतर गए। चालक व यात्रियों ने जब ट्रैवलर का बोनट खोलकर धुआं उठने का कारण जानना चाहा तो बोनट उठाते ही आग की लपटें उठीं। इंजन में आग भड़क गई और सभी लोग वाहन से दूर हट गए।
देखते ही देखते आग काफी ज्यादा फैल गई और आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। मणिमहेश यात्रियों व चालक सहित स्थानीय लोगों ने आग को काबू में करने का प्रयास किया। मगर लोग सफल नहीं हो पाए।
यह भी पढ़ें- Himachal News: लावारिस खड़ी स्कॉर्पियो में जिंदा कारतूस, फर्जी नंबर प्लेट और तलवारें, ...सुरक्षित नहीं रहा हिमाचल
जिसपर लोगों ने दमकल चौकी बनीखेत को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल चौकी से दमकल जवान दमकल वाहन के साथ मौका पर पहुंचकर आग को काबू में करने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग को काबू में कर लिया गया, मगर इस घटना में टेंपो ट्रेवलर काफी ज्यादा जल गया। हादसे में सभी मणिमहेश यात्री व चालक पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।