Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manimahesh Yatra की गई स्थगित, भारी बारिश व भूस्खलन के कारण फंसे हैं हजारों श्रद्धालु, 24 घंटे में तीन की गई जान

    Himachal Pradesh News चंबा में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण मणिमहेश यात्रा स्थगित कर दी गई है। हड़सर धनछो गौरीकुंड और मणिमहेश डल झील पर कई श्रद्धालु फंसे हुए हैं। पिछले 24 घंटों में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जिनमें कमल कुंड मार्ग कुगती पास और धनछो क्षेत्र में हुई घटनाएं शामिल हैं।

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Mon, 25 Aug 2025 02:03 PM (IST)
    Hero Image
    मणिमहेश पैदल यात्रा मार्ग और चंबा से भरमौर के बीच सड़क बंद होने से फंसे श्रद्धालु। जागरण

    जागरण टीम, चंबा। Manimahesh Yatra 2025, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा अस्थायी तौर पर स्थगित कर दी है। अब हड़सर से किसी भी श्रद्धालु को मणिमहेश डल झील की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। भारी बारिश व तीन श्रद्धालुओं की मौत के बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को सुंदरासी में भूस्खलन के कारण 15 घंटे यात्रा बंद रही थी। रविवार सुबह यात्रा फिर प्रारंभ हुई, लेकिन दोपहर को गुईनाला नामक स्थान पर भूस्खलन के कारण श्रद्धालुओं को रोक दिया गया था। इसके बाद तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। अब प्रशासन ने यात्रा को अस्थायी तौर पर स्थगित करने का फैसला लिया है। 

    भारी बारिश के कारण यात्रा पर निकले हजारों श्रद्धालु फंस गए हैं। प्रशासन ने यात्रा पर रोक लगा दी है, लेकिन घर से निकल चुके हजारों श्रद्धालु सड़क व पैदल मार्ग पर फंसे हुए हैं। भारी बारिश व भूस्खलन के कारण यात्रा रोकी गई है। हड़सर से आगे किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है। 

    हड़सर से धन्छाे, गौरीकुंड व मणिमहेश डल झील पर सैकड़ों श्रद्धालु फंसे हुए हैं, जो भारी बारिश और भूस्खलन के कारण रुक गए हैं। चंबा से भरमौर के बीच सड़क कई जगह बंद होने के कारण सैकड़ों वाहनों में श्रद्धालु फंसे हुए हैं।

    24 घंटे के दौरान मणिमहेश यात्रा पर निकले तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। कमल कुंड मार्ग, कुगती पास और धनछो क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने दम तोड़ा है। तीनों मृतक पंजाब के निवासी बताए जा रहे हैं।

    कमल कुंड के पास मिला 18 साल का अमन

    पहली घटना कमल कुंड मार्ग की है, जहां 18 वर्षीय अमन कुमार निवासी पठानकोट अपने दोस्तों के साथ यात्रा पर निकला था, लेकिन अचानक साथियों से काफी पीछे रह गया। दोस्तों ने तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सूचना प्रशासन तक पहुंचने पर रेस्क्यू टीम ने कमल कुंड के पास अमन को मृत अवस्था में बरामद किया।

    कुगती पास पर एक युवक की मौत

    दूसरी घटना कुगती पास की है, जहां 19 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। यह युवक भी पठानकोट निवासी था। प्रशासन ने शव को भरमौर पहुंचाया है और उसकी पहचान से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है।

    गुरदासपुर के अनमोल ने आक्सीजन की कमी के कारण तोड़ा दम

    तीसरी घटना धनछो क्षेत्र की है, जहां 26 वर्षीय अनमोल निवासी गुरदासपुर की मौत हो गई। अनमोल स्वास्थ्य शिविर तक पहुंचने से पहले ही ऑक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ चुका था।

    विपरीत मौसम व ऑक्सीजन की कमी बनी मुसीबत

    प्रशासन ने तीनों शवों को भरमौर लाने की पुष्टि की है। अधिकारियों के अनुसार ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी और कठिन मौसम श्रद्धालुओं के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।

    प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की अपील

    एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि प्रशासन घटनाओं की जांच कर रहा है और पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे यात्रा के दौरान मौसम और मार्ग की कठिनाइयों को देखते हुए पूरी सावधानी बरतें। मौसम को देखकर ही सफर करें।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide VIDEO: ऊना में भूस्खलन की चपेट में आया स्कूल, दीवारें तोड़कर कमरे में घुसा मलबा; पांच शिक्षक थे अंदर

    यह भी पढ़ें- Manimahesh Yatra: मणिमहेश मार्ग पर फिर भूस्खलन, प्रशासन ने यात्रा पर रोक लगा जारी की एडवायजरी, हजारों लोग रास्ते में, VIDEO