कॉलेज छात्राओं को दी जाए छात्रावास की सुविधा
एसएफआइ इकाई चंबा द्वारा विद्यार्थियों की समस्याओं व मांगों के संबंध में बुधवार को कॉलेज के प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा गया।
संवाद सहयोगी, चंबा : एसएफआइ इकाई चंबा द्वारा विद्यार्थियों की समस्याओं व मांगों के संबंध में बुधवार को कॉलेज के प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान एसएफआइ इकाई अध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा व इकाई सचिव शाहबाज खान ने कहा क एसएफआइ की तरफ से दो मार्च को कॉलेज परिसर में एक अभियान छेड़ा गया था। इसके तहत कॉलेज के छात्र-छात्राओं की समस्याओं को डिब्बे में बंद किया गया था। विभिन्न समस्याएं छात्रों द्वारा रखी गई। उन्होंने मांग उठाते हुए कहा कि कॉलेज लाइब्रेरी में नई किताबें मंगवाई जाएं। लाइब्रेरी में बैठने की जगह को बढ़ाया जाए। भूगोल व फिजिकल एजुकेशन के प्राध्यापक की जल्द नियुक्ति की जाए। छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। कॉलेज में शौचालयों की उचित व्यवस्था की जाए। कॉलेज में बाहरी तत्वो के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। छात्र-छात्राओं के लिए अलग से निशुल्क बस सेवा उपलब्ध करवाई जाए। कॉलेज की चारदीवारी के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। कॉलेज परिसर में अलग से साइबर कैफे स्थापित किया जाए तथा कम से कम शुल्क लिया जाए।
इसके अलावा सभी कक्षाओं को नियमित रूप से लगाया जाए, ताकि विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस दौरान एसएफआइ अध्यक्ष व सचिव ने कॉलेज प्रशासन को चेताते हुए कहा कि यदि उक्त मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो एसएफआइ आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में वर्तमान समय में छात्र-छात्राओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण उनकी पढ़ाई पर इसका विपरीत असर पड़ रहा है। समस्याओं का समाधान जल्द किया जाता है तो इससे छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।