Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंबा में अव्यवस्था पर अधिवक्ता व उपायुक्त उलझे, बोले- मणिमहेश में हुए नुकसान की सही जानकारी नहीं दे रहा प्रशासन

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:07 PM (IST)

    Chamba News चंबा में मोबाइल नेटवर्क और सड़कें बंद होने पर बार एसोसिएशन और उपायुक्त के बीच धक्का-मुक्की हुई। बार एसोसिएशन ने व्यवस्था न होने के आरोप लगाए जिसके बाद उन्होंने उपायुक्त के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की और चक्का जाम कर दिया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन भरमौर व मणिमहेश में हुए नुकसान की सही जानकारी नहीं दे रहा है।

    Hero Image
    भूस्खलन के कारण बंद चंबा से भरमौर सड़क। फोटो दो दिन पुराना है।

    जागरण टीम, चंबा। Chamba News, जिला चंबा में चार दिन से मोबाइल नेटवर्क व सड़कें बंद होने पर वीरवार सुबह बार एसोसिएशन और उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल के बीच धक्कामुक्की हो गई। बार एसोसिएशन ने व्यवस्था न होने के आरोप लगाए तो उपायुक्त ने कह दिया कि आप व्यवस्था देख लीजिए। इस पर नौबत धक्का मुक्की तक आ गई। इसके बाद बार एसोसिएशन ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंपकर उपायुक्त के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सदस्य चौगान के पास सड़क पर बैठ गए व चक्का जाम कर दिया। शहर की आवाजाही बंद कर दी। अधिवक्ता उपायुक्त के विरुद्ध एफआइआर की मांग पर अड़ गए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन भरमौर व मणिमहेश में हुए नुकसान की भी सही जानकारी नहीं दे रहा है।

    चार दिन से कोई व्यवस्था नहीं : अध्यक्ष

    बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन रावत ने कहा कि प्रशासन ने चार दिन से कोई व्यवस्था नहीं बन रही है। चंबा का मोबाइल नेटवर्क ठप पड़ा है। भरमौर की सड़क अभी भी बंद है। श्रद्धालुओं को निकालने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने उपायुक्त के विरुद्ध लापरवाह रवैये का आरोप लगाते हुए उनके आचरण पर एफआइआर दर्ज करने की मांग की।

    चंबा में चार दिन से पानी नहीं

    चंबा में चार दिन से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इस कारण लोग बेहाल हैं। जिला प्रशासन कोई व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। यहां फंसे श्रद्धालुओं सहित अन्य लोग भी अब बेहाल हैं।

    मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए नहीं बन पाया खाना

    मेडिकल कॉलेज में पानी की आपूर्ति न होने के कारण गत रात को मरीजों के लिए खाना नहीं बन पाया है। मरीज व तीमारदार भूखे-प्यासे ही रहे। इन सब अव्यवस्थाओं पर लोगों में भी प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश है। इसके विरोध में अधिवक्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। 

    चंबा से पठानकोट मार्ग एकतरफा बहाल

    चंबा से पठानकोट मार्ग एकतरफा यातायात के लिए बहाल होने से कुछ राहत मिली है, लेकिन सैकड़ों वाहन फंसे होने के कारण इनका जाम लगा हुआ है। वाहन चालक निकलने की होड़ में जाम लगा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल सरकार ने सदन में रखा आंकड़ा मणिमहेश यात्रा में फंसे हैं कितने हजार श्रद्धालु, किस तरह होंगे रेस्क्यू?

    यह भी पढ़ें- Manimahesh Yatra: प्रशासन ने पूरी तरह से बंद की मणिमहेश यात्रा, तीन श्रद्धालुओं की मौत; पांच घायल एयरिलफ्ट किए गए