Chamba News: आपदा की मार से परेशान चंबा के लोगों के चूल्हे पड़ने लगे ठंडे, नौ दिन से जिला में नहीं हुई LPG सप्लाई
Chamba News चंबा जिले में आपदा के चलते घरेलू गैस की आपूर्ति 9 दिनों से ठप है जिससे हजारों परिवार भोजन बनाने के लिए परेशान हैं। इंडियन गैस एजेंसी के 35000 उपभोक्ता प्रभावित हैं और एजेंसी में स्टॉक पूरी तरह खत्म हो चुका है। इंटरनेट सेवा बाधित होने से बुकिंग की जानकारी मिलना भी मुश्किल हो गया है।

जागरण संवाददाता, चंबा। Chamba News, जिला चंबा में आपदा में अब एक और मुसीबत खड़ी हो गई है। घरेलू गैस की सप्लाई नौ दिनों से पूरी तरह बंद पड़ी हुई है, जिससे हजारों परिवारों के चूल्हे ठंडे पड़ने लगे हैं। लोगों को भोजन बनाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। खासकर महिलाएं, छोटे बच्चे और बुजुर्ग इससे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक उपभोक्ता गैस सिलेंडर की कमी से भारी परेशान है। चंबा स्थित इंडियन गैस एजेंसी के मैनेजर राज ठाकुर ने बताया कि एजेंसी के पास करीब 35,000 उपभोक्ता पंजीकृत हैं। लेकिन पिछले नौ दिनों से एक भी सिलेंडर की आपूर्ति नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि एजेंसी में स्टाक पूरी तरह खत्म हो चुका है और उपभोक्ताओं की बुकिंग लगातार लंबित पड़ी हैं।
इंटरनेट सेवा भी बाधित
इंटरनेट सेवा की बाधित व्यवस्था स्थिति को और जटिल बना रही है। एजेंसी प्रबंधन का कहना है कि इंटरनेट बंद होने से यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि अब तक कितने उपभोक्ताओं ने टेलीफोन या ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग करवाई है।
खाली हाथ लौट रहे उपभोक्ता
उपभोक्ता प्रतिदिन एजेंसी दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है। लंबे समय तक गैस न मिलने से कई परिवार अब लकड़ी या कोयले का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं।
होटल व ढाबों में कारोबार ठप
वहीं दूसरी ओर होटल और छोटे ढाबा संचालक भी खासे परेशान हैं क्योंकि सिलेंडर की अनुपलब्धता से उनका कारोबार ठप होने की कगार पर है। लोगों का कहना है कि जब तक गैस की नियमित आपूर्ति बहाल नहीं होती, तब तक आम जीवन सामान्य होना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें- Chamba News: चंबा में भारी बारिश ने बढ़ाई और मुश्किल, भरमौर NH समेत 253 सड़कें व बिजली-पानी भी बंद
आपूर्ति बहाल करने की मांग
उपभोक्ताओं ने प्रशासन और गैस कंपनी से अपील की है कि तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था कर सिलेंडर की आपूर्ति शुरू की जाए, ताकि लोगों को इस संकट से राहत मिल सके। यदि जल्द ही गैस सिलेंडर की किल्लत को खत्म नहीं किया जाता है तो आने वाले दिनों में यह समस्या और भी गंभीर रूप धारण कर लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।