Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: अनोखी पहल... वोट करो पेड़ पाओ, मतदान केंद्रों पर वन विभाग मतदाताओं को बांटेगा देवदार के पौधे

    Updated: Tue, 14 May 2024 02:40 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश में एक जून को मतदान है। ऐसे में वन विभाग ने एक सराहनीय पहल की है। विभाग उस दिन पोलिंग बूथ पर मौजूद मतदाताओं को देवदार के पौधे वितरित करेगा। इसी के साथ पौधारोपण भी किया जाएगा। पांगी में इस बार दो मतदान केंद्रों को ग्रीन मतदान केंद्र के तौर पर स्थापित किया गया है।

    Hero Image
    Himachal News: मतदान केंद्रों पर वन विभाग मतदाताओं को बांटेगी देवदार के पौधे

    कृष्ण चंद राणा, पांगी। Himachal News: लोकसभा चुनाव में मतदान करने वाले लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा। मतदान करने के साथ देवदार के पौधे भी रोपे जाएंगे। चंबा जिला के जनजातीय उपमंडल पांगी में निर्वाचन विभाग की ओर से यह पहल की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांगी के हुडान भटोरी और पुर्थी को ग्रीन मतदान केंद्र बनाया गया है। पहली जून को इन मतदान केंद्रों पर वन विभाग की टीम मतदाताओं को पौधे उपलब्ध करवाएगी।

    मतदाताओं की ओर से पौधारोपण किया जाएगा। निर्वाचन विभाग ने निर्णय लिया है कि सबसे पहले मतदान करने वाले व्यक्ति, 80 से 85 आयु वर्ग के मतदाता व सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त अधिकारी से मतदान के बाद पौधारोपण करवाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: बायोजेनेटिक ड्रग कंपनी पर पंजाब की नारकोटिक्स टीम ने की छापेमारी, 1.98 करोड़ एल्प्राजोलम गोलियां सीज

    हालांकि निर्वाचन विभाग के पास यह जानकारी नहीं है कि इन मतदान केंद्रों में कितने सेवानिवृत्त अधिकारी मतदान करेंगे। महालियत-12 मतदान केंद्र को पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है। इसे महिला कर्मी संचालित करेंगी।

    यहां पुलिस कर्मचारियों को छोड़कर अन्य अधिकारी व कर्मचारी पंगवाली वेशभूषा में ड्यूटी देंगे। इससे महिलाओं का मत प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास रहेगा। स्थानीय वेशभूषा और संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं, महालियत-11 मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाएगा।

    पांगी में इस बार दो मतदान केंद्रों को ग्रीन मतदान केंद्र के तौर पर स्थापित किया गया है। एक मतदान केंद्र का संचालन महिला कर्मचारी करेंगी। एक आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं।

    -रमन घरसंघी, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं
उपमंडलाधिकारी पांगी।

    यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut Nomination: मंडी सीट से कंगना रनौत ने भरा अपना नामांकन पत्र, रोड शो के बाद सेरी मंच पर करेंगी जनसभा को संबोधित