बर्फबारी से पांगी व भरमौर का संपर्क कटा, मुश्किलें बढ़ीं
बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश के भरमौर, पांगी और होली संपर्क अन्य स्थानों से कट गया है। इससे इन इलाकों के लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
चंबा [जेएनएन]: बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश के भरमौर, पांगी और होली संपर्क अन्य स्थानों से कट गया है। इससे इन इलाकों के लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। बर्फबारी व बारिश के कारण विद्युत लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। बर्फबारी से प्रभावति इलाकों में बिजली के 28 ट्रांसफार्मर बंद हो गए है। इस कारण जिला के 53 गांव अंधेरे में डूब गए हैं। बर्फबारी से जिला के 30 के करीब मार्ग पर यातायात व्यवस्था बंद हो गई है।
यह भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड से कांपा उत्तर भारत, कश्मीर में चौथे दिन भी कटा रहा सड़क संपर्क
बर्फबारी के कारण जिला की सड़कों को भी खासा नुकसान हुआ है। मौसम का बिगड़ा मिजाज क्षतिग्रस्त लाइनों को दुरुस्त करने में कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है। चंबा जिला में पिछले दो दिनों से बर्फबारी व बारिश का दौर जारी है। चंबा के ऊपरी क्षेत्रों में कई फीट बर्फबारी हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कई स्थानों में फिर बर्फबारी, ठंड बढ़ी
चंबा जिला के भरमौर-पांगी व तीसा में सबसे अधिक मार्ग बाद हुए जिन्हें बहाल करने के लिए कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। जो मार्ग बर्फबारी के कारण बंद हुए है उन्हें जल्द ही बाहाल कर दिया जाएगा। विभाग द्वारा सबसे पहले मुख्यमार्ग को बहाल करने की प्राथमिक दी जा रही है। मुख्यमार्ग बहाल होने के बाद छोटे संपर्क मार्गो को भी यातायात के लिए बाहाल कर दिया जाएगा।-बीएस बरवाल, अधीक्षण अभियंता लोनिवि डलहौजी
-----------
विभागीय कर्मचारी क्षतिग्रस्त लाइनों को दुरुस्त करके विद्युत आपूर्ति बहाल करने में जुटे हुए हैं, लेकिन खराब मौसम से कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है। जल्द ही क्षतिग्रस्त लाइनों को दुरुस्त करके व्यवस्था को सुचारू कर दिया जाएगा। इस बर्फबारी ने बोर्ड को लाखों रुपए की चपत लगाई है। नुकसान का सही आंकड़ा फील्ड से रिपोर्ट मिलने के बाद पता चल पाएगा। नुकसान की रिपोर्ट मंगवाई जा रही है। विद्युत आपूर्ति ठप होने से पेश आ रही दिक्कतों पर खेद जताया है।
योगेश शर्मा,अधिशाषी अभियंता बिजली बोर्ड चंबा मंडल
-----------
जिला में अभी तक पानी की सप्लाई पूरी तरह से दुरूत है। विभाग ने सभी फिल्ड कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। ताकि अगर कहीं कोई समस्या आती है तो उसे तुरंत ठीक कर दिया जाएगा। बर्फबारी में जिला में पानी की कोई भी समस्या नह आने दी जाएगी। आइपीएच विभाग के कर्मचारी पूरी तरह से अलर्ट है। -आरके वर्मा,अधीक्षण अभियंता आइपीएच
हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।