Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chamba जिले में भारी वर्षा और हिमपात से 84 ट्रांसफार्मर व तीन सड़कें बंद, लोग परेशान

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Mon, 27 Mar 2023 02:53 PM (IST)

    Chamba News जिला चंबा में शुक्रवार को बिगड़े मौसम के मिजाज के चलते जहां जिलाभर में निचले क्षेत्रों में भारी वर्षा व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी ...और पढ़ें

    पांगी मुख्यालय किलाड़ में पांच इंच तो उपरी क्षेत्रों में आठ से नौ इंच ताजा बर्फबारी।

     चंबा/ पांगी, जागरण संवाददाता। जिला चंबा में शुक्रवार को बिगड़े मौसम के मिजाज के चलते जहां जिलाभर में निचले क्षेत्रों में भारी वर्षा व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शनिवार रात तक जारी रहा। वहीं, रविवार तक जिलाभर में करीब 84 ट्रांसफार्मर बंद पड़ गए। इससे सैकड़ों गांवों में अंधेरा छा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद पड़े 84 ट्रांसफार्मरों में से सबसे अधिक 82 ट्रांसफार्मर उपमंडल सलूणी के तहत बंद हुए हैं। जबकि, एक चंबा व एक भरमौर में बंद हुआ है। इसके अलावा सलूणी का एक व पांगी के दो मार्ग भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गए हैं। जबकि, भरमौर में एक पेयजल सप्लाई लाइन भी प्रभावित हुई है।

    लोगों को दिक्कतों का करना पड़ रहा है सामना

    वहीं, विद्युत बोर्ड, लोक निर्माण विभाग तथा जल शक्ति विभाग की ओर से व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं, जिला में आगामी बुधवार से फिर से मौसम के तेवर कड़े होने की उम्मीद है। यदि ऐसा होता है तो जिला में फिर से भारी वर्षा बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है। जिससे लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। 

    किलाड़ व उपरी क्षेत्रों में बर्फबारी

    पांगी मुख्यालय किलाड़ में करीब पांच इंच तक बर्फबारी हुई। जबकि, ऊंचाई वाले क्षेत्रों चसक भटोरी व अन्य स्थानों पर करीब आठ से नौ इंच तक बर्फबारी हुई है। भारी बर्फबारी के कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों की दिक्कतें बढ़ गई हैं तथा वे घरों में कैद होकर रह गए हैं।

    बार-बार बिगड़ रहा है मौसम

    हालांकि, पांगी मुख्यालय किलाड़ व निचले क्षेत्रों में शाम तक बर्फ पिघलना भी शुरू हो गई है। जबकि, उपरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। वहीं, बार-बार बिगड़ रहे मौसम के कारण पांगी से कुल्लू व शिमला के लिए बस सेवा भी शुरू नहीं हो पा रही है, जिस कारण लोगों को टैक्सियों में अधिक किराया खर्च कर उक्त स्थानों पर पहुंचना पड़ रहा है।

    डीसी ने की लोगों से की अपील

    उपायुक्त चंबा डीसी राणा जिला चंबा में बीते शनिवार तक मौसम का मिजाज कड़ा रहा, जिस कारण भारी वर्षा व बर्फबारी हुई। लोगों से अपील है कि जिन स्थानों पर बर्फबारी हुई है। वहां पर लोग सतर्कता के साथ सफर करें। वहीं, सभी विभागों के निर्देश दिए गए हैं कि जब भी भारी वर्षा व बर्फबारी का दौर शुरू हो तो व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखा जाए।