Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में नववर्ष की धूम: खजियार-डलहौजी में पर्यटकों का हुजूम, विशेष पैकेज उपलब्ध; इन व्यंजनों का उठा सकेंगे आनंद

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 08:26 PM (IST)

    नववर्ष पर चंबा में पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है। खजियार और डलहौजी के निगम होटल भर गए हैं। निजी होटल भी 80 प्रतिशत बुक हैं। जिला मुख्यालय में भी निगम के होटल 90 प्रतिशत तक भर गए हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी पर्यटकों को खींच ला रही है। होटल संचालकों ने नववर्ष और पर्यटकों के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की है।

    Hero Image
    हिमाचल में जुटने लगे पर्यटक, नववर्ष का जश्न जोरों पर।

    संवाद सहयोगी, चंबा। नववर्ष पर पर्यटकों के स्वागत के लिए मिनी स्विटजरलैंड के नाम से मशहूर खजियार व डलहौजी तैयार हैं। नववर्ष पर डलहौजी, खजियार, चंबा, भरमौर व अन्य पर्यटन स्थलों में पहुंचने वाले पर्यटकों के अलावा कपल के लिए होटल संचालकों ने विशेष पैकेज निर्धारित किए हैं। यहां पर पर्यटक चार से पांच हजार रुपये के पैकेज में सूप, मिठाई सहित हर व्यंजन का आनंद उठा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही नववर्ष पर होने वाले कार्यक्रमों को भी देख सकेंगे। कपल के साथ आने वाले शून्य से आठ साल तक के बच्चों को चार्ज में छूट रखी गई है। यह पैकेज इस बार पर्यटकों को निजी होटलों में ही मिलेगा। निगम के होटल भरे होने के कारण इस बार किसी तरह का पैकेज निर्धारित नहीं किया है।

    खजियार व डलहौजी में निगम के होटल भरे

    नववर्ष के लिए इस बार चंबा में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी है। खजियार व डलहौजी में निगम के होटल भर गए हैं। निजी होटल भी अब तक 80 प्रतिशत बुक हैं। जिला मुख्यालय में भी निगम के होटल 90 प्रतिशत तक भर गए हैं। दो दिन में पर्यटकों की संख्या और बढ़ सकती है। ऐसे में होटलों में कमरे मिलना मुश्किल हो सकता है।

    पर्यटकों को खींच लाया हिमपात

    जिला के पहाड़ी क्षेत्रों में हुआ हिमपात पर्यटकों को यहां खींच लाया है। बर्फ देखने के लिए भारी संख्या में पर्यटक डलहौजी, खजियार व चंबा पहुंच रहे हैं। पर्यटक वाहनों की भीड़ से सड़कों पर जाम लग रहा है। हिमपात के बाद मौसम साफ होने से पहाड़ चमक गए हैं, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। पर्यटक बर्फ देखकर उत्साहित होने के साथ हर क्षण को कैमरे में कैद कर रहे हैं।

    होटलों में होंगे कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं

    नववर्ष व पर्यटकों के स्वागत के लिए होटल संचालकों ने विशेष तैयारी की है। 31 दिसंबर को सायं चंबा, डलहौजी व खजियार सहित अन्य प्रमुख होटलों में विशेष कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें बेस्ट कपल, बेस्ट डांसर, मिस्टर एंड मिस न्यू ईयर बोन फायर सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

    मणिमहेश क्वीन, प्रिंस व प्रिंसेज का होगा चयन

    नववर्ष पर डलहौजी स्थित होटल मणिमहेश में मणिमहेश क्वीन, प्रिंस व प्रिंसेज और बेस्ट कमल का चयन किया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले कपल व युवाओं को अलग से टिकट लेनी होगी। टिकट बिकने पर ही निगम की ओर से यह कार्यक्रम व प्रतियोगिता करवाई जाएगी। चिल्ड्रन व कपल डांस भी होगा।

    नववर्ष के लिए इस बार एडवांस में निगम के सभी होटल लगभग भर गए हैं। नववर्ष पर निगम के होटलों में संगीत व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

    पर्यटकों को निगम के होटलों में चंबियाली धाम, यहां के पारंपरिक व्यंजन के साथ बैच व नान बैज परोसा जाएगा। टिकट बिकने पर होटल मणिमहेश में मणिमहेश क्वीन, प्रिंस व प्रिंसेज और बेस्ट कपल के लिए प्रतियोगिताएं होंगी।

    -वरुण धीमान, एरिया मैनेजर, पर्यटन निगम चंबा।

    यह भी पढ़ें- 'प्रॉपर्टी बेचो हमें तो पैसा चाहिए...', हिमाचल स्कॉलरशिप घोटाला मामले में ईडी अधिकारी पर 25 करोड़ मांगने का आरोप