Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंबा में नौकरी का सुनहरा मौका, 19 हजार तक मिलेगी सैलरी; जानिए आप कैसे हो सकते हैं चयनित?

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 10:45 AM (IST)

    चंबा में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित साक्षात्कार में युवाओं को रोजगार का अवसर मिला। सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड ने छह युवाओं का चयन सुरक्षा गार्ड के पद के लिए किया। चयनित युवाओं को हिमाचल और चंडीगढ़ में नौकरी मिलेगी जहां 17000 से 19000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। अन्य स्थानों पर भी साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।b

    Hero Image
    युवाओं के पास चंबा में नौकरी का सुनहरा मौका है।

    जागरण संवाददाता, चंबा। जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय चंबा में आयोजित साक्षात्कार में स्थानीय युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर मिला। इंटरव्यू में 30 युवाओं ने भाग लिया, जिसमें से सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर के प्रतिनिधियों ने छह युवाओं का चयन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चयनित अभ्यर्थियों को हिमाचल और चंडीगढ़ में सुरक्षा गार्ड के पदों पर नौकरी प्रदान की जाएगी, जहां उन्हें 17,000 से 19,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 190 पद भरने के लिए चंबा सहित अन्य स्थानों पर भी साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।

    इसके तहत अब दो जुलाई को रोजगार उप कार्यालय तीसा, तीन जुलाई को पंचायतघर भरमौर और चार जुलाई को रोजगार उप कार्यालय पांगी में साक्षात्कार आयोजित होंगे। ये इंटरव्यू केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए होंगे।

    शैक्षणिक योग्यता और शारीरिक मानक अनिवार्य

    साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। आयु सीमा 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की ऊंचाई 168 सेंटीमीटर से अधिक और वजन 56 से 95 किलोग्राम के बीच होना जरूरी है।

    जरूरी दस्तावेज और पंजीकरण 

    इच्छुक अभ्यर्थियों को विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इंटरव्यू के दिन अभ्यर्थी अपने साथ शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के मूल दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अपना बायोडाटा लेकर निर्धारित तिथि पर दिन में 11 बजे संबंधित स्थल पर पहुंचें।