Himachal News: फटाफट निपटा लें बैंकिंग से जुड़े काम... एक से चार अगस्त तक बंद रहेंगी डाक बुकिंग सेवाएं
चंबा डाक विभाग में 1 से 4 अगस्त तक डाक बुकिंग और बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी क्योंकि नया आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर लॉन्च किया जा रहा है। चंबा मंडल में 26 उप डाकघर और 204 शाखा डाकघर भी प्रभावित होंगे। अधीक्षक राजीव गुरुंग ने बताया कि 30 जुलाई तक राखी भेजी जा सकती है जिसके लिए जलरोधक लिफाफे उपलब्ध हैं। सॉफ्टवेयर अपडेट से ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

संवाद सहयोगी, चंबा। डाक विभाग में किसी भी तरह के लेन, देन व अन्य तरह का जरूरी काम है, तो उसे दो दिनों में निपटा लें। अन्यथा एक अगस्त से चार अगस्त तक डाक विभाग में डाक बुकिंग तथा बैंकिंग सेवाएं बंद रहेगी। ये सेवाएं नए आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर लॉन्चिंग के चलते ठप होंगी।
चंबा डाक मंडल की बात करें, तो यहां पर मुख्य डाकघर, के अलावा 26 उप डाकघर और 204 शाखा डाकघर कार्यालय हैं। लिहाजा इन सब में उपरोक्त सेवाएं बंद रहेंगी। नए साफ्टवेयर के लांच होने के बाद डाक घरों में होने वाला कार्य को पूरे तरीके से ऑनलाइन किया जाएगा।
इससे ग्राहकों को आने वाले समय में ओर भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उधर अधीक्षक डाकघर मंडल चंबा राजीव गुरुंग ने बताया कि देश में आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर लांच किया जा रहा है।
इससे बुकिंग सेवाएं तथा बैंकिंग सेवाएं एक से 04 अगस्त तक बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि डाक से राखी भेजने वाली महिलाएं 30 जुलाई तक राखी भेज सकती हैं। इसके लिए विभाग की ओर से जलरोधक लिफाफे उपलब्ध करवाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।