'केंद्र ने दी 1500 करोड़ की मदद, फिर भी आभार तक जताने को तैयार नहीं'; सुक्खू सरकार पर भड़के जयराम
हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने चंबा में हिमाचल सरकार पर आपदा राहत के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र की सहायता से सरकार काम चला रही है और राहत के नाम पर जेबें भर रही है। उन्होंने केंद्र द्वारा दी गई आर्थिक मदद का हवाला दिया और सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया कि वह आपदा के समय मूकदर्शक बनी रही।

जागरण संवाददाता, चंबा। 'हिमाचल सरकार आपदा राहत के नाम पर राजनीति कर रही है और केंद्र से मिली सहायता राशि से ही अपनी गाड़ी चला रही है। राहत के नाम पर जेबें भरने वाली इस सरकार का सच जनता जान चुकी है और आने वाले समय में इसे करारा जवाब देगी।'
यह आरोप नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने चंबा में आपदा प्रभावितों से मुलाकात के बाद आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए लगा। उन्होंने कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि आपदा में कुछ नहीं मिला, वे पहले यह बताएं कि पहले कितना मिलता था। हिमाचल के इतिहास में यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री ने स्वयं आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और दिल्ली लौटने से पहले ही 1500 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता जारी कर दी।
इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीएमएफ और एसडीएमएफ जैसे कोषों के माध्यम से निरंतर मदद मिलती रही है। आपदा के समय एनडीआरएफ से लेकर सेना, आईटीबीपी और वायुसेना तक राहत और बचाव कार्यों में दिन-रात जुटे रहे। इसके बावजूद मौजूदा सरकार ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार का एक शब्द भी नहीं कहा और उलटे केंद्र पर मदद न करने का आरोप लगाया।
जयराम ने कहा कि यह न केवल कृतघ्नता है, बल्कि शर्मनाक भी। आपदा आने के बाद भी सरकार ने युद्धस्तर पर राहत कार्यों में तेजी लाने के बजाय केवल जुबानी हमले किए। पूर्व सरकार को दोषी ठहराकर जनता को राहत नहीं दी जा सकती। आपदा जैसी घड़ी में राजनीति करना इस सरकार की सबसे बड़ी असफलता है।
ये भी पढ़ें: Himachal: मोदी से मिली 11 महीने की आपदा पीड़ित नीतिका, बच्ची को देख सब हुए भावुक; बाढ़ ने छीन लिया सब कुछ
'आपदा में सरकार मूकदर्शक बनी रही'
विधानसभा सत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष ने आपदा पर चर्चा की मांग की थी, चार दिन चर्चा चली, मगर मुख्यमंत्री ज्यादातर समय सदन से नदारद रहे और बिहार की चुनावी यात्राओं में व्यस्त रहे। आरोप लगाया कि सरकार ने चार हेलीकॉप्टरों से रेस्क्यू का दावा किया, जबकि असलियत यह थी कि वे निजी कंपनियों के हेलीकॉप्टर थे, जो श्रद्धालुओं से 70 हजार रुपये तक वसूल रहे थे।
उन्होंने कहा, 'आपदा जैसी घड़ी में श्रद्धालुओं की जेब काटी गई और सरकार मूकदर्शक बनी रही। यहां तक कि लंगर चलाने वाले सेवाभावियों तक को चैन से काम नहीं करने दिया गया। यह इस सरकार की सबसे बड़ी संवेदनहीनता है। आपदा के वक्त जब पूरा देश हिमाचल के साथ खड़ा था, तब राज्य सरकार केवल केंद्र को कटघरे में खड़ा करने का खेल खेल रही थी।'
ये भी पढ़ें: 370 की मौत... 434 लोग घायल और 615 सड़कें बंद, हिमाचल में थम नहीं रहा कुदरत का कहर
प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताने की बजाय लगातार आरोप लगाना हिमाचल की परंपरा और जनता के विश्वास दोनों का अपमान है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन, सुलह विधायक विपिन परमार, चुराह से विधायक हंसराज, डलहौजी विधायक डीएस ठाकुर, चंबा के पूर्व विधायक पवन नैयर व भाजपा नेता जय सिंह व राज सिंह ठाकुर व जिला अध्यक्ष धीरज नरयाल उपस्थित रहें।
भाजपा सेवा में सबसे आगे- जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि संकट की घड़ी में समाज की सेवा के लिए हमेशा सबसे आगे रहती है। हिमाचल समेत देशभर में आई आपदा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता तन-मन-धन से प्रभावितों की मदद कर रहे हैं। त्रिपुरा से राहत सामग्री से भरे ट्रक हिमाचल पहुंचे हैं और कार्यकर्ता पैदल चलकर घर-घर तक सहायता पहुंचा रहे हैं। भाजपा शासित प्रदेश भी आर्थिक सहयोग दे रहे हैं और उन्होंने सभी सहयोगी राज्यों का आभार प्रकट किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।