Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    370 लोगों की मौत, 4122 करोड़ का नुकसान... PM मोदी को आज अपना हाल बताएगा हिमाचल

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:49 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और कांगड़ा हवाई अड्डे पर उच्चस्तरीय बैठक लेंगे। राज्यपाल मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष सांसद और प्रदेश सरकार के अधिकारी हिमाचल का पक्ष रखेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रधानमंत्री से विशेष राहत पैकेज की मांग करेंगे ताकि प्रभावित लोगों को सहायता मिल सके।

    Hero Image
    पीएम मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। फाइल फोटो

    जागरण टीम, शिमला/धर्मशाला। आपदा से बुरी तरह प्रभावित हिमाचल प्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंगलवार को अपना हाल बताएगा। प्रधानमंत्री हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद कांगड़ा हवाई अड्डे के हाल में उच्चस्तरीय बैठक लेंगे, जिसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश के सांसद व प्रदेश सरकार के अधिकारी हिमाचल का पक्ष रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशा यही है कि प्रधानमंत्री, जो हिमाचल प्रदेश को अपना घर मानते हैं, यहां के लोगों को मिले जख्मों पर राहत देने के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद डेढ़ बजे कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां वह करीब एक घंटे तक बैठक लेंगे।

    इस दौरान पीएम आपदा प्रभावित कुछ परिवारों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र टीम से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद पंजाब के गुरदासपुर जाएंगे। कांगड़ा हवाई अड्डे के बैठक हाल की सीटिंग क्षमता 20 है, ऐसे में अधिकतम 20 लोग ही बैठक में शामिल हो सकेंगे। एहतियात के तौर पर दोपहर 12 बजे से लेकर तीन बजे तक यहां कोई भी उड़ान नहीं होगी।

    स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने कांगड़ा हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति बनाई है। सड़क यातायात बाधित नहीं होगा। पठानकोट-मंडी फोरलेन में कांगड़ा हवाई अड्डे के पास भी यातायात चलता रहेगा। एसपीजी के अलावा प्रदेश पुलिस के 400 जवान तैनात रहेंगे। सांसद राजीव भारद्वाज ने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के बाद प्रदेश के सांसद प्रधानमंत्री माेदी के साथ ही आ सकते हैं। राज्यसभा व लोकसभा में प्रदेश से सात सांसद हैं।

    कौन-कौन पहुंचा धर्मशाला

    नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल धर्मशाला सोमवार को सुबह ही पहुंच गए थे। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सोमवार देर रात धर्मशाला पहुंचे रहे हैं। मुख्य सचिव व डीजीपी भी धर्मशाला पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार सुबह ही पहुंचेंगे हल्की बूंदाबांदी की संभावना प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान मंगलवार को कांगड़ा में सुबह के समय हल्के बादल छाएंगे। बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।

    प्रधानमंत्री से विशेष राहत पैकेज की मांग करेंगे: सुक्खू

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री से विशेष राहत पैकेज जारी करने की मांग करेगी। सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों को समय पर राहत राशि उपलब्ध कराने का आग्रह भी करेगी, ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके।

    धर्मशाला में प्रधानमंत्री को प्रस्तुति के माध्यम से बताया जाएगा कि मानसून में प्रदेश को कितनी क्षति झेलनी पड़ी है। प्रधानमंत्री से नियमों में परिवर्तन करने की मांग की जाएगी ताकि प्रभावित लोगों को राहत मिल सके। प्राकृतिक आपदा के कारण बेघर हुए लोगों को मकान बनाने के लिए एक बीघा भूमि देने के लिए वन अधिकार कानून में छूट देने का आग्रह भी करेंगे। राज्य सरकार ने प्रदेश से जुड़े सभी मुद्दों पर एक मांगपत्र तैयार किया है, जिसे प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा।

    प्रदेश में इस वर्ष मानसून के दौरान हुई क्षति

    • 4,122 करोड़ का नुकसान बरसात के दौरान अब तक हुआ
    • भूस्खलन व अन्य कारणों से अब तक 370 की मौत, जिसमें 205 लोगों की मौत केवल बादल फटने की घटनाओं से हुई है।
    • 1,204 मकान भूस्खलन-बाढ़ से पूरी तरह से हुए क्षतिग्रस्त
    • 5,140 मकानों 461 दुकानों और 5354 पशुशालाओं को भी क्षति