Chamba News: बड़ी राहत, 15 दिन बाद चंबा-भरमौर NH खुला, बिलासपुर के अधिकारी की रणनीति आई काम
Chamba Bharmour NH चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए जो भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 15 दिनों से बंद था छोटे वाहनों के लिए फिर से खुल गया है। बिलासपुर के अधीक्षण अभियंता जीत सिंह ठाकुर को सड़क की बहाली की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिन्होंने सात दिनों में इसे पूरा किया। मार्ग बंद होने से मणिमहेश यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई थी और हज़ारों श्रद्धालु फँस गए थे।

जागरण संवाददाता, चंबा। Chamba Bharmour NH, हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश और भूस्खलन से पंद्रह दिन से बंद पड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-154ए चंबा-भरमौर मार्ग आखिरकार छोटे वाहनों के लिए बहाल हो गया है। इस मार्ग के खुलने से क्षेत्र के लोगों और श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है।
मार्ग की बहाली के लिए एनएच प्राधिकरण ने युद्धस्तर पर अभियान चलाया। विभिन्न परियोजनाओं की मशीनरी के साथ कुल 17 मशीनें लगातार काम में लगी रहीं।
सरकार ने विशेष रूप से बिलासपुर के अधीक्षण अभियंता जीत सिंह ठाकुर को इस मार्ग की बहाली की जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने तैनाती के सात दिनों के भीतर मार्ग को छोटे वाहनों के लिए सुचारू कर दिया, जो प्रशासन और विभाग की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
जीत सिंह ठाकुर जिला चंबा में भी लंबे समय तक सेवाएं दे चुके हैं व यहां की भौगोलिक परिस्थिति से भली भांति परिचित हैं। उनके अनुभव को देखते हुए ही सरकार व प्रशासन ने उन्हें जिम्मेवारी सौंपी थी।
मणिमहेश यात्रा हुई बुरी तरह प्रभावित
मार्ग बंद होने का सबसे बड़ा असर मणिमहेश यात्रा पर पड़ा। इस दौरान करीब 15,000 श्रद्धालु भरमौर में फंस गए। श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ियां भरमौर में ही छोड़कर पैदल चंबा तक पहुंचना पड़ा। हालात इतने गंभीर थे कि सेना को रेस्क्यू अभियान चलाना पड़ा।
वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टरों की मदद से 524 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला गया, वहीं एमआई-17 हेलीकॉप्टर से 400 श्रद्धालुओं को चंबा लाया गया। कुल मिलाकर 1160 श्रद्धालुओं को हवाई मार्ग से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
भरमौर में गहरा गया था जरूरी सामान का संकट
सड़क बंद रहने से भरमौर में रसोई गैस और सब्जियों का संकट गहराने लगा था। स्थानीय लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। अब मार्ग खुलने से जहां राहत सामग्री की आपूर्ति सामान्य हो सकेगी, वहीं क्षेत्र का जनजीवन भी धीरे-धीरे पटरी पर लौटेगा।
यह भी पढ़ें- Himachal News: भरमौर में आपदा के बीच गायब कर्मचारियों की सूची बना रहा प्रशासन, मंत्री के आदेश पर दो निलंबित
सात दिन में सड़क बहाल
अधीक्षण अभियंता जीत सिंह ठाकुर ने कहा, यह मार्ग बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बंद हुआ था। लगातार बारिश और भारी मलबे के बावजूद हमारी टीम ने दिन-रात काम किया और सिर्फ सात दिनों में सड़क को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया। बड़े वाहनों के लिए भी मार्ग को जल्द ही पूरी तरह सुरक्षित बना दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: चलती एचआरटीसी बस पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, अंदर सवार थे आठ यात्री
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।