Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Election 2022: जिस बागी नेता को पीएम ने किया था फोन, चुनाव में बुरी तरह मिली हार

    By Versha SinghEdited By:
    Updated: Thu, 08 Dec 2022 04:04 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश की फतेहपुर सीट से बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। वहीं पीएम मोदी के रोकने के बाद भी निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले शख्स बीजेपी से निलंबित पूर्व राज्यसभा सांसद कृपाल परमार ने चुनाव लड़ा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

    Hero Image
    जिस बागी नेता को पीएम ने किया था फोन, चुनाव में बुरी तरह मिली हार

    हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश की फतेहपुर सीट से बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर चल रही है (Fatehpur Seat Himachal Pradesh Result)। कांग्रेस के भवानी सिंह पठानिया को 14 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं। वो बीजेपी प्रत्याशी राकेश पठानिया से करीब 500 वोट से आगे हैं। राकेश को 13 हजार 600 से ज्यादा वोट मिले हैं। यानी मार्जिन बहुत ज्यादा नहीं है। काउंटिंग अभी जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृपाल परमार ने ये लगाया आरोप

    बता दें कि बीजेपी से निलंबित पूर्व राज्यसभा सांसद कृपाल परमार ने इस सीट को चर्चा में ला दिया था या यूं कहें कि उनके एक वायरल वीडियो ने ये काम किया था। चुनाव से पहले परमार ने आरोप लगाया था कि बीजेपी में उनकी उपेक्षा हुई है और उनका अपमान किया गया और उन्हें पुलिस केस में फंसाने के भी प्रयास किए गए। इन सब आरोपों के साथ कृपाल परमार ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें निलंबित कर दिया था।

    पीएम के रोकने के बाद भी लड़ा निर्दलीय चुनाव

    वहीं, पीएम ने कृपाल परमार से कहा था कि वो उनकी कुछ नहीं सुनेंगे और उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने का अपना फैसला वापस लेना होगा। हालांकि परमार नहीं माने थे। पीएम मोदी के टोकने के बाद भी उन्होंने फतेहपुर से चुनाव लड़ा लेकिन लगता है क्षेत्र की जनता ने उनकी नहीं सुनी।

    कृपाल परमार को मिले 2000 वोट

    चुनाव आयोग के मुताबिक कृपाल परमार को केवल 2000 वोट मिले हैं। वे कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के प्रत्याशियों से काफी पीछे हैं। आंकड़े बताते हैं कि पीएम मोदी से बातचीत का वीडियो वायरल होने का कुछ खास फायदा परमार को नहीं मिला है।

    बहरहाल, आम आदमी पार्टी की तरफ से मैदान में उतरे हैं राजन सुशांत को अब तक केवल 233 वोट मिले हैं। सीट पर इस बार कुल वोटर्स की संख्या 87,913 रही।

    परमार को यह कहा था पीएम ने

    प्रधानमंत्री उन्हें कह रहे हैं कि आप पर मेरा अधिकार है और मैं आपको इसके लिए कह रहा हूं। इसके जवाब में कृपाल परमार कहते हैं कि आपका आदेश मुझे भगवान का आदेश है। इसमें परमार ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुझे 15 साल से जलील कर रहे हैं। इस पर मोदी ने कहा कि इसमें पार्टी अध्यक्ष की कोई भूमिका नहीं है। मैं कुछ नहीं सुनूंगा- आपकी जिंदगी में मेरी कोई जगह है तो आप चुनाव से हट जाओ। एक मिनट तीन सेकंड के इस वीडियो में परमार और मोदी से वार्तालाप के अंत में परमार कहते हैं कि यह अगर दो दिन पहले हो जाता तो बेहतर रहता।

    यह भी पढ़ें- ...जब पीएम मोदी ने रात 10 बजे एक IAS अधिकारी को किया कॉल

    यह भी पढ़ें- Himachal: असन्तुष्टों को मनाने के लिए खुद फील्ड में उतरे पीएम मोदी