Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: तेल टैंकर में हो रही थी गोतस्करी, गाय के कराहने पर हुआ शक, अंदर देखा तो भयावह था मंजर, VIDEO

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 06:58 PM (IST)

    Cow Smuggling In Oil Tanker हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पुलिस ने एक तेल टैंकर में तस्करी कर लाए जा रहे नौ गोवंश को पकड़ा जिनमें से तीन मृत पाए गए। तस्करों ने टैंकर को पीछे से काटकर दरवाजा बनाया था। पुलिस को गायों की आवाज सुनकर शक हुआ जिसके बाद चालक और परिचालक फरार हो गए।

    Hero Image
    हिमाचल के स्वारघाट में ईंधन ढुलाई वाले टैंकर से गोवंश को निकालते लोग।

    रिशु प्रभाकर, स्वारघाट (बिलासपुर)। Cow Smuggling In Oil Tanker, देवभूमि हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने बड़े स्तर पर गाेतस्करी का मामला पकड़ा है। आयल टैंकर में भरकर गोवंश की तस्करी की जा रही थी। पंजाब से सटे जिला बिलासपुर के स्वारघाट में एक्साइज विभाग व स्वारघाट पुलिस की टीम ने संयुक्त नाके के दौरान टैंकर को रोका। पुलिस को देखकर तस्कर और चालक मौके से फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी बात यह है कि तस्करों ने टैंकर को पीछे से काटकर दरवाजा बनाकर उसमें नौ गाय व बैल को भरा था। जिसमें तीन गाय मृत थीं, जबकि बाकी गोवंश जीवित था।

    गाय के कराहने व खुर की आवाज सुनकर हुआ शक

    जानकारी के मुताबिक एक्साइज विभाग और पुलिस टीम द्वारा कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर स्थित गरा बघेरी में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पंजाब की ओर से हिमाचल में प्रदेश आ रहे एक टैंकर को दस्तावेज देखने के लिए रोका तो भीतर से गाय के कराहने की आवाज आई। साथ-साथ ही गाेवंश के खुर (पांव) की भी आवाजें आईं।

    शक होते ही भाग निकले चालक व परिचालक

    इसे देखते ही टैंकर का चालक व परिचालक मौके से फरार हो गया। शक के आधार पर जब जांच की गई तो एचआर-58-डी-4328 नंबर के टैंकर के भीतर नौ गोवंश मिले, जिसमें तीन मृत थे।

    दम घुटने से मौत की आशंका 

    उसकी मौत का कारण भी दम घुटने से लग रहा था, क्योंकि टैंकर में सांस लेने को भी कोई स्थान नहीं था। स्वारघाट पुलिस के थाना अधिकारी रूप सिंह पठानिया ने इन सभी गौवंश का स्वारघाट के पशु चिकित्सालय में उपचार करवाया है। इन सभी गौवंश को जकातखाना के गौशाला में पहुंचा दिया गया है। उधर डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने कहा कि टैंकर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

    टैंकर में पीछे काटकर बनाया गया था दरवाजा

    सामान्य तौर पर टैंकरों में प्रवेश का कोई बड़ा स्थान नहीं होता है। इसलिए तस्करों ने पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए टैंकर को पिछली ओर से काटकर उसमें दरवाजा बनाया था और दरवाजे से ही पशुओं को भरा गया था।

    यह भी पढ़ें- मानसिक क्रूरता के आधार पर ITBP जवान को पत्नी से मिला तलाक, व्यभिचार का भी था आरोप, कोर्ट की मामले में सख्त टिप्पणी

    सवाल, हिमाचल में कहां ले जाया जा रहा था गोवंश

    पिछले साल स्वारघाट क्षेत्र में पशुओं को ले जा रही जीप काे पकड़ा गया था। हिमाचल से गोवंश अन्य राज्यों में ले जाने एवं पकड़े जाने की घटनाएं तो आती रही हैं, लेकिन यह पहली बार हुआ है कि टैंकर में ऐसे भरकर गोवंश हिमाचल लाया जा रहा था। यह गोवंश कहां ले जाया जा रहा था।

    यह भी पढ़ें- पहले सोने का नाटक किया, कुछ देर बाद उठा और मोबाइल चुराकर हो गया रफुचक्कर, हमीरपुर मेडिकल कालेज का VIDEO वायरल