Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: फोरलेन पर पुलिस को देखते ही घबरा गया कार चालक, तलाशी लेने पर बरामद हुई 3.800 किलोग्राम चरस

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 02:47 PM (IST)

    Himachal Pradesh News बिलासपुर के घुमारवीं पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर रोहिन के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार से 3.800 किलोग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने कार चालक रामधन को गिरफ्तार किया है जो कुल्लू का रहने वाला है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है

    Hero Image
    जिला बिलासपुर की घुमारवीं पुलिस की ओर से चरस के साथ पकड़ा गया आरोपित। सौजन्य पुलिस

    संवाद सहयोगी, घुमारवीं। Himachal Pradesh News, जिला बिलासपुर के पुलिस थाना घुमारवीं की विशेष टीम ने सोमवार को कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर रोहिन के पास नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नशे की एक बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से 3.800 किलोग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना घुमारवीं की विशेष टीम सोमवार को रूटीन चेकिंग के तहत रोहिन के पास वाहनों की तलाशी कर रही थी। इसी दौरान एचपी 34 ई 7536 नंबर की गाड़ी वहां से गुजर रही थी। पुलिस टीम ने संकेत देकर गाड़ी को रोका।

    पुलिस को देखते ही घबरा गया चालक

    बताया जा रहा है कि पुलिस को देखते ही चालक घबरा गया और उसका व्यवहार संदिग्ध लगा। पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी और चालक की तलाशी ली। इस दौरान गाड़ी से 3.800 किलोग्राम चरस बरामद की गई। 

    नशे की खेप कहां से किधर ले जा रहा था आरोपित

    आरोपित की पहचान 38 वर्षीय रामधन  निवासी रूजग, डाकघर भुटी, तहसील एवं जिला कुल्लू के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने नशीले पदार्थ के स्रोत और गंतव्य के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। पुलिस अब आरोपित से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह चरस कहां से लाई गई थी और कहां भेजी जानी थी।

    यह भी पढ़ें- Shimla News: पुलिस के लिए आसान नहीं था अगवा छात्रों काे ढूंढना, कोटखाई के युवक ने घर तक पहुंचा दी टीम, मंत्री ने किया सम्मानित

    एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

    डीएसपी चन्द्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है और ऐसे मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

    यह भी पढ़ें- शिमला में कार्यक्रम के बीच CM Sukhu को आया दिल्ली का बुलावा, सप्ताह में दूसरा दौरा, कांग्रेस अध्यक्ष पर बनेगी बात?

    तुरंत पुलिस को दें नशे की सूचना : डीएसपी

    डीएसपी ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी नशे का कारोबार या तस्करी होती दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। पुलिस सूचना देने वाले की पहचान हमेशा गुप्त रखती है।

    यह भी पढ़ें- CM Sukhu का ऐलान, शिमला के बाद इस मेडिकल काॅलेज में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, आनंद शर्मा के इस्तीफे को बताया अच्छा फैसला