Bilaspur में कबाड़ की दुकान में धमाका, एक युवक घायल, साथ लगते एक कार्यालय भवन की दीवारों में दरारें गई
Bilaspur News बिलासपुर बाजार में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित कबाड़ की एक दुकान में धमाका हुआ। इससे एक युवक घायल हो गया और साथ लगते एक ...और पढ़ें

बिलासपुर, जागरण संवाददात। बिलासपुर बाजार में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित कबाड़ की एक दुकान में धमाका हुआ। इससे एक युवक घायल हो गया और साथ लगते एक कार्यालय भवन की दीवारों में दरारें आ गई हैं। स्थानीय लोगों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत कर विरोध जताया और कुछ समय तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया।
उन्होंने पुलिस व जिला प्रशासन से कबाड़ की दुकान को शहर से दूर शिफ्ट करने की मांग की। पुलिस के अनुसार बिलासपुर स्थित मुख्य बस स्टैंड के साथ लगते विश्वकर्मा मंदिर के पास रामकुमार की कबाड़ की दुकान है। इस दुकान में सोमवार शाम करीब छह बजे धमाका होने की सूचना मिली।
एक युवक घायल
पुलिस को दुकान के मालिक रामकुमार ने बताया कि उसने अपने पास कबाड़ इकट्ठा करने वाले युवक को कबाड़ को आग लगाने के लिए कहा। जैसे ही युवक ने कबाड़ को आग लगाई तो उसमें किसी वस्तु के फटने से विस्फोट हुआ।
धमाके से मकान में आई दरारें
इससे युवक घायल हो गया जिसे क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में भर्ती करवाया गया है। धमाके की वजह से साथ लगते सांख्यान वकील के कार्यालय के भवन की खिड़कियों के शीशे व मकान में दरारें आ गईं।
बीडीसी सदस्य ने जताया विरोध
धमाका होने पर पूर्व बीडीसी सदस्य संतोष कुमारी ने भी थोड़ी देर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठकर विरोध जताया। उन्होंने मांग की है कि कबाड़ की दुकान को बाजार से कहीं अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए। बिलासपुर के डीएसपी राजकुमार ने कहा कि धमाका होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।