Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Landslide: बिलासपुर में फोरलेन पर पहाड़ी से पत्थरों की बरसात, ट्रक पर गिरी भारी भरकम चट्टान, VIDEO

    Landslide in Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में लगातार बारिश के कारण कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर भूस्खलन हुआ। थापना के पास चट्टान गिरने से एक ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया हालांकि चालक सुरक्षित है। मैहला में भी भूस्खलन से यातायात बाधित रहा। प्रशासन ने मलबा हटाने का काम शुरू किया और पुराने हाईवे से वाहनों को भेजा जा रहा है।

    By munish ghariya Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Sun, 24 Aug 2025 07:03 PM (IST)
    Hero Image
    बिलासपुर में थापना के पास पहाड़ी से गिर रहे पत्थर और ट्रक पर गिरी चट्टान। जागरण

    जागरण टीम, स्वारघाट/बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश जारी है। भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में नुकसान हो रहा है। भारी वर्षा के कारण कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर थापना के समीप पहाड़ी से पत्थरों की बारिश होने लगी। इस कारण मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिलासपुर के थापना में फोरलेन पर ही चट्टान गिरने से एक ट्रक चपेट में आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक का पिछला हिस्सा चट्टान के नीचे बुरी तरह से मसल गया। हादसे में चालक को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। भारी भूस्खलन के कारण फोरलेन पर आवाजाही बाधित हो गई। 

    मैहला में सुबह दो घंटे बंद रहा फोरलेन

    फोरलेन पर मैहला के समीप पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। रविवार सुबह हुए भूस्खलन के कारण करीब दो घंटे तक यातायात पूर्ण रूप से बाधित रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस कारण यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    पहाड़ी से भारी भरकम मलबा आया

    प्रशासन और एनएचएआई ने मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। लेकिन दोपहर बाद फिर से भारी वर्षा शुरू हो गई। जिस कारण पहाड़ी से अतिरिक्त मलबा आ गया। मलबे के कारण फिर से फोरलेन बंद हो गया है।

    यह भी पढ़ें- Manimahesh Yatra: मणिमहेश मार्ग पर फिर भूस्खलन, प्रशासन ने यात्रा पर रोक लगा जारी की एडवायजरी, हजारों लोग रास्ते में, VIDEO

    फोरलेन पर तैनात किए स्थानीय लोग

    स्थानीय पुलिस को भी तैनात किया गया है, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके और यातायात व्यवस्था बनाए रखी जा सके। फाेरलेन प्रभावित होने के चलते पुराने नेशनल हाईवे (चंडीगढ़-मनाली मार्ग) से भी वाहनों को गंतव्य तक भेजा जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में यात्रा से बचें और सुरक्षित मार्ग का ही उपयोग करें।

    नौणी के पास एक घंटा बंद रही आवाजाही

    दोपहर बाद पुराने एनएच नौणी के पास वर्षा के कारण भूस्खलन हो गया था। जिससे एक घंटा वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। एक घंटे के बाद मार्ग को बहाल कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: चंबा में HRTC की लग्जरी बस पर भूस्खलन, सवार थे 30 यात्री, दो कारें भी आई चपेट में, VIDEO

    यह भी पढ़ें- Himachal Flood: खड्ड का बहाव मुड़ने से इंदौरा में तबाही, घर पानी में डूबे; तिनकों की तरह बहे वाहन, VIDEO