नौकरी के लिए घर बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में पिलाया नशीला पदार्थ, फिर दुष्कर्म कर बनाई वीडियो; विधवा ने सुनाई आपबीती
हरियाणा (Haryana Crime) के यमुनानगर जिले में एक विधवा महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित ने महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाई। अब वह वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर में एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां विधवा महिला को नौकरी लगवाने का झांसा देकर ईश्वर सिंह नाम के एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।
वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा आरोपित
इतना ही नहीं, आरोपित ने पीड़िता की अश्लील वीडियो भी बनाई है। आरोपित ने उसे खाने में नशीला पदार्थ दे दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल में दाखिल करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- 'फोटो-वीडियो वायरल कर दूंगा...', हिसार में टीचर पर छात्रा को ब्लैकमेल कर लगातार 5 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप
वहीं, अब पुलिस में शिकायत करने पर आरोपित वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की शिकायत पर शहर जगाधरी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस को दी शिकायत में 30 वर्षीय महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। पति का बीमारी की वजह से निधन हो चुका है। वह छोटी-मोटी नौकरी कर बच्चों का पालन-पोषण कर रही है।
करीब छह माह पहले उसकी मुलाकात ग्रीन विहार कालोनी निवासी ईश्वर उर्फ लक्की से हुई थी। उसने नौकरी लगवाने का झांसा दिया। 14 अक्टूबर को उसने नौकरी की बात करने के लिए घर पर बुलाया।
कोल्ड ड्रिंक में मिलाया था नशीला पदार्थ
जब पीड़िता वहां पर गई, तो उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिसके पीते ही पीड़िता बेहोश हो गई। आरोपित ने बेहोशी का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपित ने इस दौरान अश्लील वीडियो भी बनाई। इसके बाद उसने दबाव बनाकर 31 दिसंबर को अपने घर पर पीड़िता को फिर से बुलाया और दुष्कर्म किया। वहीं, अब शिकायत करने पर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा है।
छात्रा को ब्लैकमेल कर 5 साल तक दुष्कर्म करने का मामला
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें, तो हिसार में एक छात्रा ने अपने अध्यापक पर पांच साल तक ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। छात्रा के अनुसार उसका टीचर एक बार उसे बहला-फुसलाकर एक होटल में ले गया था। उस समय उसकी उम्र 17 साल थी।
आरोपित टीचर ने होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर इस दौरान की फोटो खींच ली और वीडियो बना ली। इसके बाद, आरोपित टीचर लगातार पांच सालों से उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता आ रहा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।