Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यमुनानगर में सरपंच की पत्नी की मौत के मामले में 6 दिन बाद हत्या का केस, जांच के लिए SIT गठित

    Updated: Tue, 30 Dec 2025 11:01 PM (IST)

    गांव शामपुर के सरपंच जसबीर राठी की पत्नी बलजिंद्र कौर की संदिग्ध मौत के छह दिन बाद हत्या का केस दर्ज किया गया है। डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की ...और पढ़ें

    Hero Image

    सरपंच की पत्नी की मौत के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

    संवाद सहयोगी, साढौरा। गांव शामपुर के सरपंच जसबीर राठी की पत्नी 47 वर्षीय बलजिंद्र कौर की संदिग्ध मौत की गुत्थी छह दिन के बाद भी अनसुलझी है, लेकिन अब पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। केस की तफ्तीश के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टमार्टम के दौरान डाक्टरों की टीम को मृतका बलजिंद्र कौर के सिर में चोट मिली, लेकिन इस चोट से हुई यह स्पष्ट नहीं है। इसलिए पुलिस ने विसरा व अन्य सेंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं। विधायक रेणू बाला के नेतृत्व में सरपंच जसबीर राठी व अन्य स्वजन एसपी कमलदीप गोयल से मिले। स्वजन की मांग पर एसपी कमलदीप गोयल ने एसआईटी गठित की है। इसके साथ ही मंगलवार को हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

    ये है मामला

    24 दिसंबर की रात को करीब 10 बजे बलजिंद्र कौर का शव घर के पास पशुबाड़े में बनी पानी की हौदी में मिला था। मुंह पानी की हौद के अंदर व पैर बाहर लटके मिले थे। स्वजन के अनुसार बलजिंद्र बुधवार रात नौ बजे पशुबाड़े में पशुओं को देखने गई थी।

    काफी देर तक घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश की। इस दौरान पाया कि बलजिंद्र कौर पशु बाड़े में पानी की हौदी में औंधे मुंह गिरी हुई है। उसका मुंह पानी में डूबा है और पांव हौदी के बाहर लटके हैं। उसके मुंह पर चोट के निशान भी मिले। साथ ही उसकी चूड़ी पास में ही टूटी मिली।

    पास में पैरों के निशान भी थे। जिससे मृतका द्वारा मौत से पहले संघर्ष किए जाने की आशंका जताई गई। साथ ही पास में चारपाई पर टोपी, मोबाइल व चप्पल मिले थे। पशुबाड़े की लाइट बंद थी।