Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हरियाणा के इस शहर की बदलेगी सूरत, 1200 करोड़ से कराए जा रहे विकास कार्य; बाईपास हाईवे का भी हो रहा निर्माण

    By Avneesh kumar Edited By: Rajat Mourya
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 03:35 PM (IST)

    यमुनानगर जिले के जगाधरी शहर की जल्द ही काया पलटने वाली है। शहर में 1200 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। शहर में से एक बाईपास भी निकाला जाएगा। जिसका निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इस नए बाईपास हाईवे के बनने से जगाधरी शहर में लोगों को आवागमन में आसानी होगी।

    Hero Image
    हरियाणा के इस शहर की बदलेगी सूरत, 1200 करोड़ से कराए जा रहे विकास कार्य

    यमुनानगर, जागरण संवाददाता। Yamunanagar News स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जगाधरी शहर में करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जगाधरी शहर के सेक्टर 15, सेक्टर 17 व सेक्टर 18 की सभी सड़कों को बनाया जा रहा है। जगाधरी शहर में हैवी ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए लगभग 1200 करोड़ रुपये की लागत से कैल गांव के पास से नया बाईपास हाईवे निकाला जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंवरपाल गुर्जर (Kanwarpal Gurjar) ने कहा कि इस नए बाईपास हाईवे के बनने से जगाधरी शहर में लोगों को आवागमन में आसानी होगी। जगाधरी शहर की सुंदरता को बढ़ाते हुए सड़कों पर आकर्षक डेकोरेटिव लाइटें लगाई गई हैं।

    ये भी पढ़ें- Yamunanagar News: दुकान के सामने बरामदे का निर्माण नहीं कर सकेंगे दुकानदार, नगर निगम ने जारी किए नोटिस

    मेडिकल कालेज का भूमि पूजन

    उन्होंने 24-25 सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की साइक्लोथोन यात्रा व मेडिकल कालेज के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत पार्षद जगदीश विधार्थी, सीताराम मित्तल, प्रियंक शर्मा भी उपस्थित रहे।

    पूर्व पार्षद बीजेपी में शामिल

    गौरतलब है कि हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर जगाधरी शहर के पूर्व पार्षद अरुण कुमार अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हो गए। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने उन्हें पार्टी का पटका पहनकर भाजपा में शामिल किया। उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- मणिपुर हिंसा की जांच करेंगे हरियाणा के दो तेजतर्रार IPS अधिकारी, CBI की एसआईटी में होंगे शामिल