Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamunanagar Crime: नशीली दवाइयों की तस्करी करने में डॉक्टर सहित दो गिरफ्तार, प्रतिबंधित दवाइयां बरामद

    By Popin kumarEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Fri, 01 Dec 2023 03:00 PM (IST)

    यमुनानगर में एंटी नारकोटिक सेल टीम ने प्रतिबंधित दवाइयों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया । पूछताछ में उसने मुख्य तस्कर के बारे में बताया जो ग्रामीण क्षेत्र में क्लीनिक चलाने वाला एक डॉक्टर निकला। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपी के पास से 240 ट्रामाडोल के कैप्सूल बरामद हुए।

    Hero Image
    नशीली दवाइयों की तस्करी करने में डॉक्टर सहित दो गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने प्रतिबंधित दवाइयां के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पूछताछ करते हुए मुख्य तस्कर ग्रामीण क्षेत्र में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर को भी काबू कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

    इंचार्ज बलराज सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि एक युवक विश्वकर्मा चौक पर प्रतिबंधित दवाइयां के साथ खड़ा हुआ है। सूचना पर सब इंस्पेक्टर रामकुमार सतीश कुमार एएसआइ मेहर लाल बीरबल, राजेंद्र संदीप कमल प्रदीप को मौके पर भेजा गया, युवक को पकड़ लिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ रोहित शर्मा के सामने उसकी तलाशी की गई। उसके पास से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई।

    उसके बाद ड्रग कंट्रोलर रितु महैला को बुलाया गया, जिसने आकर पकड़ी गई दवाइयां की जांच की तो आरोपित के पास से 240 ट्रामाडोल के कैप्सूल बरामद हुए। आरोपित की पहचान ईशोपुर निवासी अजय उर्फ आशू के तौर पर हुई।

    ये भी पढ़ें: Ambala: होस्टल में मिले छोले भटूरों में कीड़ों का तड़का, सुधार न होने पर छात्राओं का आक्रोश भड़का; फिर हुआ कुछ ऐसा...

    पुलिस को आरोपित ने बताया

    आरोपित आशू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह प्रतिबंधित दवाइयां उन्हेड़ी निवासी कुलदीप से लेकर आया था। जो ईशोपुर गांव में ही डाक्टर की दुकान करता है। टीम ने कार्रवाई करते हुए आईटीआई के पास से कुलदीप को भी गिरफ्तार कर लिया। पहले भी वह कई गांव में क्लीनिक खोल चुका है। आरोपियों के खिलाफ के दर्ज किया गया।

    ये भी पढ़ें: अब पढ़ाई के दौरान नहीं होगा तनाव, विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में मिलेगा Yoga Break; सरकारी दफ्तरों में भी लागू होगा नियम