यमुनानगर में किशोरी से रेप और ब्लैकमेल के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नशीला चॉकलेट खिलाकर किया था गलत काम
यमुनानगर के छछरौली थाना पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने के आरोपित प्रिंस को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ललित उर्फ मोटा ने उसकी बेटी को नशीली चॉकलेट खिलाकर बेहोश कर दिया जिसके बाद प्रिंस के साथ मिलकर दुष्कर्म किया और अश्लील तस्वीरें खींची। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। छछरौली थाना पुलिस की टीम ने किशोरी को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने व ब्लैकमेल करने के आरोपित अंबाला के गांव बुर्ज निवासी प्रिंस को गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपित गांव बुर्ज निवासी ललित उर्फ मोटा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मंगलवार को आरोपित प्रिंस को कोर्ट में न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि 19 जून को थाना क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 16 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कही चली गई। इस शिकायत पर केस दर्ज किया गया। 22 जून को किशोरी को उसका पिता थाने में लेकर गया। किशोरी ने मेडिकल कराने से मना कर दिया।
उस समय उसने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया। 25 जून को फिर से किशोरी की मां शिकायत दर्ज कराई। उसने ललित उर्फ मोटा पर बेटी को बहलाकर ले जाने का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि आरोपित ने 19 जून को उसकी बेटी को बहला फुसलाकर चॉकलेट दी। इसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था।
जिसे खाते ही बेटी बेहोश हो गई। इस पर आरोपित अपने साथी प्रिंस के साथ उनकी बेटी को बाइक पर बिठाकर ले गया, जहां दोनों ने उसके साथ गलत काम किया। उसकी अश्लील फोटो भी क्लिक की। उन्हें वायरल करने की धमकी दी।
इस शिकायत पर किशोरी का मेडिकल कराया गया, जिसमें उसके साथ गलत काम होने की पुष्टि हुई। मामले में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धारा में कार्रवाई की गई। आरोपित ललित को 28 जून को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, अब प्रिंस को भी काबू कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।