Haryana News: 14 फीट ऊंचे मंच पर PM मोदी, परिंदे भी नहीं मार सकते पर; 3 हजार पुलिसकर्मी तैनात; कई रूट डायवर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को यमुनानगर में एक रैली को संबोधित करेंगे जिसमें 42 विधानसभा क्षेत्रों से लोग शामिल होंगे। इस दौरान वे 800 मेगावाट के थर्मल प्लांट और कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के लिए 168 एकड़ जमीन में व्यवस्था की गई है जिसमें पार्किंग और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
जागरण संवाददाता, यमुनानगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को 11 बजे कैल में आयोजित रैली में पहुंचेंगे। 800 मेगावाट थर्मल प्लांट व कांप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इसके लिए कुल 168 एकड़ में कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें 40 एकड़ में मुख्य कार्यक्रम स्थल रहेगा।
1950 सरकारी बसें व चार हजार निजी वाहनों के लिए 67 एकड़ में पार्किंग स्थल बनाया गया है। प्रदेश के 12 जिलों की 42 विधानसभा क्षेत्रों से लोग रैली में पहुंचेंगे। उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर व जिला शामली से भी लोग कार्यक्रम में आएंगे। इसी तरह से हिमाचल प्रदेश से भी लोग कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
मुख्य मंच की सुरक्षा एसपीजी के हाथों में है। 10 जिलों के एसपी भी कार्यक्रम स्थल से लेकर पार्किंग व नाकों पर तैनात रहेंगे। 20 डीएसपी व 75 इंस्पेक्टरों के साथ ही 3000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। जिले में 22 नाके लगे हैं। 40 हजार से अधिक कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। इसके अलग भी बैठने की व्यवस्था रहेंगी। हालांकि भाजपा एक लाख लोगों की रैली में पहुंचने का दावा कर रही है।
ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा के मुताबिक दो हजार से ज्यादा सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्रशासन के सहयोग के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। इनकी सूची प्रशासन को सौंप दी गई। ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था भी की गई है। रैली स्थल पर पहुंचने के लिए प्रशासन ने ट्रैफिक रूट जारी किया है।
- कार्यक्रम के लिए 22 एंबुलेंस और 11 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस रहेगी।
- 30 मेडिकल पोस्ट और 4 अस्पताल आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार किए गए हैं।
- अग्निशमन की 20 गाड़ियों पर 70 फायर फाइटर रहेंगे तैनात।
- 90 फीट लंबाई और 40 फीट चौड़ाई के मंच पर बैठेंगे पीएम।
- रैली में आने वाले लोगों को गर्मी में दिक्कत न आए। इसके लिए डेढ़ लाख पानी की बोतल, तीन हजार कैंपर और 100 पानी के टैंकर की व्यवस्था रहेगी।
- 250 अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था की गई है।
- दो लाख 50 हजार स्कवायर फीट में पंडाल लगाया गया है।
- मोदी का मंच 14 फीट ऊंचा, 96 फीट लंबाई और 40 फीट चौड़ाई रहेगी।
- अभी तक मंच पर बैठने वालों की सूची नहीं आई।
उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीएम नायब सैनी राज्यपाल, प्रदेशाध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा, कैबिनेट मंत्री अनिल विज के अलावा दस कुर्सियां मंच पर रहेंगी। भाजपा के पदाधिकारी मंच पर नहीं रहेंगे। क्योंकि यह कार्यक्रम सरकारी है। प्रवेश के लिए बनाए 50 गेट कार्यक्रम स्थल को सुंदर तरीके से सजाया गया है। प्रवेश के लिए 50 एंट्री गेट बनाए गए हैं। इसमें 20 गेट महिलाओं के लिए है।
सभी गेटों पर सुरक्षा कर्मचारी तैनात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल में 14 ब्लॉक में बनाए गए हैं। इसमें तीन ब्लॉक आठ हजार महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया। इसी तरह से युवा वर्ग के लिए एक ब्लॉक आरक्षित किया गया है। करीब दो घंटे पीएम जिले में रहेंगे। 60 हजार लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया गया। कार्यकर्ताओं को गाड़ी में ही खाने की थाली उपलब्ध कर दी जाएंगी।
यह रहेगा ट्रैफिक रूट
कैथल, पेहोवा, इस्माइलाबाद, थानेसर, बाबैन, शाहाबाद से आने वाले वाहन अधोया, थाना छप्पर होते हुए आएंगे। वाहनों को बाईं तरफ की पार्किंग नंबर-दो में पार्क करेंगे। अंबाला व पंचकूला की ओर से आने वाले वाहन अपने बाईं तरफ की पार्किंग नंबर-दो में पार्क करेंगे। पानीपत, करनाल और लाडवा से आने वाले वाहन रादौर की ओर से आएंगे।
वाहनों को बाईं ओर की पार्किंग नंबर-चार में पार्क करेंगे। पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत और समालखा से आने वाले वाहन सिवाह (पानीपत), शामली, थानाभवन, सहारनपुर, सरसावा होते हुए यमुनानगर आएंगे।
वाहनों को बाईं तरफ की पार्किंग नंबर-चार में पार्क करेंगे। सहारनपुर, प्रतापनगर, छछरौली, व्यासपुर, नारायणगढ़, जगाधरी व यमुनानगर से आने वाले वाहन अपने वाहनों को दाहिनी तरफ की पार्किंग नंबर-तीन में पार्क करेंगे।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी! हरियाणा में जिला अस्पतालों में मरीज ले सकेंगे निजी कमरे, आश्रय गृह में रहेंगे सहयोगी; पढ़ें पूरी खबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।