Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! हरियाणा में जिला अस्पतालों में मरीज ले सकेंगे निजी कमरे, आश्रय गृह में रहेंगे सहयोगी; पढ़ें पूरी खबर

    Haryana News हरियाणा में जल्द ही सभी जिला अस्पतालों में मरीजों के लिए कम खर्च पर निजी कमरों की सुविधा उपलब्ध होगी। तीमारदारों के लिए आश्रय गृह भी बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग बजट घोषणाओं को लागू करने में जुटा है। अस्पतालों में सीटी स्कैन एमआरआई और अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्रों का भी निर्माण किया जाएगा।

    By Sudhir Tanwar Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sat, 12 Apr 2025 06:10 PM (IST)
    Hero Image
    हरियाणा में अस्पतालों के कायाकल्प में जुटा स्वास्थ्य विभाग (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में जल्द ही सभी जिला अस्पतालों में मरीजों को मामूली खर्च पर निजी कमरा लेने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही मरीजों के साथ आने वाले लोगों (तीमारदार) के लिए आश्रय गृह उपलब्ध कराए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने बजट घोषणाओं को सिरे चढ़ाने के लिए काम शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन, एमआरआइ, अल्ट्रासाउंड, ब्लड एनालाइजर और डिजिटल एक्स-रे उपलब्ध कराए जाएंगे। हर जिला अस्पताल और सरकारी मेडिकल कॉलेज में 50 बेड का एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने और ब्लड बैंक का आधुनिकीकरण करने की योजना है।

    इन अस्पतालों का भी होगा कायाकल्प

    मातृ-नवजात एवं शिशु मृत्युदर में कमी लाने के लिए पंचकूला, पानीपत, फरीदाबाद, सोनीपत, पलवल, सिरसा, कैथल, महेंद्रगढ़ के जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज नूंह में अति आधुनिक मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे। पलवल, रोहतक, झज्जर और चरखी दादरी के जिला अस्पतालों तथा अल आफिया जिला अस्पताल मांडी खेड़ा (नूंह) को 100 बेड से बढ़ाकर 200 बेड का करने तथा हिसार और पानीपत के जिला अस्पतालों को 200 बेड से बढ़ाकर 300 बेड का किया जाएगा।

    17 जिलों में शुरू होगा डे केयर सेंटर का काम

    अंबाला कैंट में संचालित अटल कैंसर केयर सेंटर के बाद अब पांच जिलों पंचकूला, कुरूक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर व फरीदाबाद में चल रहे डे केयर सेंटर की तर्ज पर अन्य 17 जिलों में भी कैंसर मरीजों के लिए डे केयर सेंटर शुरू करने पर काम शुरू हो गया है। पंडित नेकी राम शर्मा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय भिवानी और महर्षि छायावान चिकित्सा महाविद्यालय कोरियावास में दाखिले इसी वर्ष शुरू होंगे। दाखिलों के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग से अनुमति मांगी गई है। इससे एमबीबीएस की सीटें 2185 से बढ़ाकर 2485 हो जाएंगी। पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय कुटैल तथा इसमें नवनिर्मित 750 बिस्तर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

    अंबाला के इस गांव में बनेगा होम्योपैथिक अस्पताल

    स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल के मुताबिक निवारक स्वास्थ्य के लिए शहीद हसन खान मेवाती राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल नूंह में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा। कुरुक्षेत्र में स्थित राज्य-स्तरीय ड्रग टेस्टिंग लेबोरेटरी का आधुनिकीकरण करने के लिए 20 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसके अलावा कुरुक्षेत्र के फतेहपुर गांव में 100 एकड़ भूमि पर श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य इसी वर्ष शुरू कर दिया जाएगा। इसमें 63 सीटें बीएएमएस, 82 सीटें स्नाकोत्तर तथा 63 सीटे डिप्लोमा इन फार्मेसी की होंगी। रेवाड़ी व जींद में आयुष हर्बल पार्क स्थापित किए जाएंगे। अंबाला के गांव चांदपुरा में राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज बनाने की कड़ी में गांव रामपुर-सरसेहड़ी सामुदायिक केंद्र में 25 बिस्तर का होम्योपैथिक अस्पताल शुरू कर दिया गया है।

    70 एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस खरीदी जाएंगी

    हादसों में घायलों के इलाज के लिए 14 जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, जींद, भिवानी, रोहतक, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर व चरखी दादरी के जिला अस्पतालों के लिए 70 एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस खरीदी जाएंगी। जिला अस्पतालों के संरचनात्मक सुधार के लिए केंद्र सरकार ने 202 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।