Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आज भी ब्लैक आउट से गुजरना पड़ता...', यमुनानगर में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी; हरियाणा के लोगों को दी ये सौगात

    प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को हरियाणा के दौरे पर थे। उन्होंने यमुनानगर में दीन बंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट के तीसरी यूनिट के शिलान्यास पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार होती तो आज भी देश को ब्लैक आउट से गुजरना पड़ता। मोदी सरकार ने बिजली उत्पादन क्षमता को दोगुना किया है और देश अब बिजली का निर्यात भी कर रहा है।

    By Sanjeev kumar Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 14 Apr 2025 03:59 PM (IST)
    Hero Image
    हरियाणा के यमुनानगर में बोलते पीएम मोदी

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। दीन बंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की तीसरी यूनिट व कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट के शिलान्यास के अवसर पर गांव कैल में आयोजित रैली के दौरान संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी को भी आड़े हाथों लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में हमारी सरकार ने बिजली उत्पादन की क्षमता को करीब दोगुना किया है। आज भारत अपनी जरूरत को पूरा करने के साथ-साथ पड़ोसी देशों को निर्यात भी करता है। लेकिन कांग्रेस के दिनों को भी नहीं भूलना चाहिए।

    पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

    पीएम मोदी ने कहा कि हमने वर्ष-2014 से पहले के दिन भी देखे हैं। जब पूरे देश में ब्लैक आउट होता था। कांग्रेस की सरकार होती तो देश को ऐसे ही ब्लैक आउट से गुजरना पड़ता। न कारखाने चल पाते और न ही रेल। न खेतों में पानी पहुंचता। अब इतने वर्षों के प्रयासों के बाद हालात बदल रही है। एक ओर अत्याधुनिक तकनीकी पर आधारित नए थर्मल पावर प्लांटों में हम निवेश कर रहे हैं।

    दूसरी ओर देश के लोगों को पावर जैनरेटर बना रहे हैं। छत पर सोलर प्लांट लगाकर बिजली का बिल जीरो कर सकत हैं। अतिरिक्त बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। उसको बेचकर कमाई कर सकते हैं। देश में सवा करोड़ से अधिक लोग इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। मुझे खुशी है कि हरियाणा के भी लाखों ने इसके लिए अप्लाई किया है।

    हमने उद्योग धंधों की चिंता की- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि छोटे-छोटे शहरों में उद्योग-धंधों को विकसित करने के लिए हम पर्याप्त बिजली दे रहे हैं। कोरोना काल में भी एमएसएमई को बचान के लिए हमारी सरकार चिंतित रही है। हमने एमएसएमई की परिभाषा बदली है। अब सरकार छोटे उद्योगों के लिए स्पेशल क्रेडिट कार्ड की सुविधा देने जा रही है।

    कुछ दिन पहले ही मुद्रा योजना को 10 साल पूरे हुए हैं। जानकार खुशी होगी कि मुद्रा योजना में बीते दस साल में देश के सामान्य लोग जो पहली बार उद्योग के क्षेत्र में आ रहे थे। उनको बिना गारंटी 33 लाख करोड़ रुपये बिना गारंटी के लोन के रूप में दिए। इस योजना के 50 प्रतिशत से अधिक लाभार्थी एससी एसटी व ओबीसी सामाज के हैं। छोटे उद्योग नौजवानोें के बड़े जख्मों काे भरेंगे।

    डंके की चोट पर किया हर वादा पूरा

    पीएम ने कहा कि हमारे लिए राजनीति सत्ता सुख नहीं बल्कि जनता और देश की सेवा का भी माध्यम। भाजपा जो कहतीहै उसको डंके चोट पर करती है। हर वादा पूरा करती है। लेकिन कांग्रेस शासित पड़ोसी राज्य हिमाचल के हालात देख लीजिए। हिमाचल में जनता कांग्रेस के शासन से परेशान हो चुकी है।

    विकास ठप पड़ा है। हर चीज महंगी हा रही है। लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। किराया, बिजली सहित हर चीज महंगी हो गई है। कर्नाटक में तरह- तरह के कर लगा दए हैं। तेलंगाना की कांग्रेस सरकार भी जनता से किए वादे भूल गई है।

    ये भी पढ़ें- 'कबूलनामा आरोपित होने का आधार नहीं हो सकता', 22 साल बाद दोहरे हत्याकांड के आरोपित को हाई कोर्ट ने किया बरी

    ये भी पढ़ें- 'अगर चिंता है तो किसी मुस्लिम को अध्यक्ष क्यों नहीं बनाते', हिसार में पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला